विश्व पोलियो दिवस
24 अक्टूबर का दिन है यह खास,
पोलियो से जीतेगा भारत है विश्वास।
हमें पोलियो को अब जड़ से मिटाना है,
5 वर्ष के हर बच्चे को टीका लगवाना है।।
एक संक्रामक बीमारी है पोलियो,
बच्चों को शिकार बनाता है पोलियो।
'पोलियोमाइलाइटिस' वायरस से फैलता,
मुँह के द्वारा आँतों में पहुँचता है पोलियो।।
शरीर में प्रवेश के कुछ घंटों बाद,
लक्षण प्रकट करता लगता घात।
एक पक्ष या पूरा शरीर होता प्रभावित,
लकवापन लाता करता जिंदगी बर्बाद।।
नियमित टीकाकरण बच्चों को कराओ,
सभी खुराक 5 वर्ष तक अवश्य दिलाओ।
जोनस साँक का जन्म दिवस है आज,
1955 में पहले वैक्सीन टीम के थे खास।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment