रंग -रंगीली होली
सारे जग में सबसे प्यारा
प्यारा भारत देश हमारा
रंग -रंगीला प्यारा -प्यारा
सारे जग की आँखों का तारा
भारत में हैं त्योहार अपार
ईद, बिहू, बैशाखी, क्रिसमस
दीवाली, पञ्चमी, मकर -संक्रांति
महिमा है सबकी बेमिसाल
फागुन माह पूर्णिमा को
आये अलबेला त्योहार होली का
जलाते सब ईर्ष्या, द्वेष की होलिका
लगाते स्नेह प्रेम का गुलाल
नीला, पीला, हरा, लाल
सारे रंग मिलकर हैं कहते
नफरत का दामन छोड़ो
प्रेम -प्यार से नाता जोड़ो
रंग -बिरंगी मनभावन धरती में
अपनत्व, सौहार्द और विश्वास की
आओ हम सब मिल-जुलकर
ख़ुशियों की होली खेलें॥
रचयिता
विमला रावत,
सहायक अध्यापक,
राजकीय जूनियर हाईस्कूल नैल गुजराड़ा,
विकास क्षेत्र-यमकेश्वर,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
Comments
Post a Comment