महिला सशक्तीकरण 263, अमृता सिंह, वाराणसी

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-263*


*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2908270109450567&id=1598220847122173
(दिनाँक 26 मार्च 2021)
नाम:-अमृता सिंह
पद:- सहायक अध्यापक
विद्यालय:- प्राथमिक विद्यालय मदरवॉ, काशी विद्यापीठ, वाराणसी
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
*विद्यालय की समस्याओं का समाधान*
👉 बालिकाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण रूप से सभी बालिकाओ को विद्यालय की प्रार्थना सभा के साथ  *योगा* कराना जिससे उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सके| स्वयं की रक्षा के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण और खेलकूद की गतिविधियों मैं बच्चों को संलग्न करना स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं बालिकाओं को स्वच्छता स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा के महत्व के बारे में भी जागरूक करना और एक जन अभियान चलाकर *"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"* के नारे को चरितार्थ करने का प्रयास किया विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रयास किया|
*विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धियां*
👉 विद्यालय में बच्चों के आंतरिक प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास किया जिस भी विषय में क्योंकि बच्चा रुचि रखता है या प्रतिभाग करता है उनके रुचि के अनुसार बच्चों को सामान उपलब्ध करवाकर उनके आगे के कैरियर में उनके उपयोग के बारे में बताना बच्चे चित्रकला पेंटिंग कहानी सुनाओ पोस्टर प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता खेल इत्यादि में अव्वल आकर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं|

*छात्र उपस्थिति*  बच्चों की टीम बनाकर एवं *बाल संसद पावर एंजल* के द्वारा टीम गठित करके बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करना और नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत करके आने बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करना|

*कोविड के दौरान कार्य*
👉बच्चों को शिक्षा से जुड़े रखने के लिए रोचक शिक्षण विधि अपनाकर रुचिकर वीडियो तैयार करके आईसीटी का प्रयोग करके बच्चों को उनके कक्षा अनुरूप अधिगम लेवल तक रखने का प्रयास किया बालिकाओं को ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ कर शिक्षा और विभिन्न प्रकार की नई जानकारियों को प्रदान किया कक्षा 5 की बालिकाओं को नवोदय के लिए अलग से तैयारी करवाया|
*पुरस्कार* -🥇🥇🏅🏆💫✊✊🎊
👉 *उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान*
⭐ *swachhata Warrior award*
⭐ *मिशन शक्ति के अंतर्गत*  *शक्ति योद्धा सम्मान-*
*ब्लॉक स्तर पर,*
*विधानसभा स्तर पर और जिला स्तर पर* सम्मान पत्र   *जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा* सम्मानित किया गया|💫✊🏆🥇🥇🏅

*मैं मिशन शिक्षण संवाद का हृदय से कोटिशः आभार व्यक्त करती हूं|* जिसने *कोविड*  के दौरान हमें *आईसीटी* का राज्य स्तर तक प्रशिक्षण देकर आईसीटी की विधाओं में पारंगत किया जिसका प्रतिफल आज यह है कि हम सभी वीडियो बनाने से लेकर वर्कशीट तैयार करना और विभिन्न प्रकार के नवाचारों से बच्चों को शिक्षित करने की विभिन्न प्रकार की नई विधाओं को सीख पाए हैं|
*एक बार पुनः मिशन शिक्षण संवाद टीम का हार्दिक आभार* 🙏🙏🙏💐💐💐

☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*


Comments

Post a Comment

Total Pageviews

1164331