जल संरक्षण दिवस
जब पानी है अनमोल,
क्यों ना समझें इसका मोल||
जब दुनिया में जल ना होगा,
शायद फिर तब कल ना होगा||
आज नहीं तो कल का सोचो,
आने वाले पल का सोचो||
बूँद -बूँद बचा लो पानी
तब बच पायेगी जिन्दगानी||
पानी का कर लो निवेश,
यह है एक उपहार विशेष||
वन बिन नहीं रहेगा जल,
नव पीढ़ी का क्या होगा कल?
आओ मिलकर पेड़ लगाएँ,
नव पीढ़ी को जल संरक्षण सिखाएँ||
रचयिता
हेमा बिष्ट,
सहायक अध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिवाईगैर,
विकास खण्ड-देवाल,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।
बहुतख़ूब👌👌👌
ReplyDeleteShandaar
ReplyDelete