जल दिवस
जल ही जीवन जल ही संसार
जल के बिना सब कुछ बेकार।
जल से ही धरती पर फैली हरियाली
जल से ही जीवन में होती खुशहाली।
जल ना होता तो कुछ भी ना होता
ना ही सावन ना ही बसंत होता।
जल ही जीवन जल ही संसार.......
बिन पानी कुछ भी ना होता
ना नदिया न सागर में पानी होता।
धरती पूरी बंजर हो जाती
जीवन ना संभव हो पाता।
जल ही जीवन जल ही संसार...
जल के महत्व को नहीं जान पाओगे
तो प्यासे ही मर जाओगे।
समय रहते जागरूक बन जाओ
स्वच्छ जल की हर बूँद बचाओ।
जल ही जीवन जल ही संसार....
जल दिवस पर आओ कसम ये खाएँ
जल संरक्षण की विधियां अपनाएँ।
बूँद-बूँद जल की बचाएँ
सुरक्षित अपना आज और कल बनाएँ।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment