विश्व वानिकी दिवस
21 मार्च विश्व वानिकी दिवस मनाएँ
वनों के महत्व से परिचित कराएँ।
वन होते जीवन का आधार
इसके बिना सब कुछ बेकार।
वृक्षों से मिलता हमको उपहार
ये है धरती का श्रृंगार।
पृथ्वी पर जितनी हरियाली होगी
जीवन में उतनी खुशियाँ ली होगी।
वन्य देते धरती पर वर्षा को आमंत्रण
इससे होता पृथ्वी का तापमान नियंत्रण
लाखों वन्य जीवों का इसमें आवास
ये है हम सबके जीवन की आस।
आओ हम सब विश्व वनिकी दिवस मनाएँ
जन-जन में जागरूकता लाएँ।
वृक्ष लगाकर प्रकृति को श्रृंगार कराएँ
धरती को फिर से हरा-भरा बनाएँ।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment