कर लो कर लो
कर लो कर लो थोड़ी पढ़ाई बच्चो,
आपस में करो मत लड़ाई बच्चो।
कर लो कर लो........
पहले कलरव पढ़ें प्यारी प्यारी,
हिन्दी भाषा की पुस्तक हमारी।
सदाचार संस्कार की दे जानकारी,
कर लो कर लो..............
आओ बूझें गणित की पहेली,
सूत्र, नियम की है ये सहेली।
कर दे सरल जीवन की पहेली,
कर लो कर लो................
अब पढ़ना है हमको रेनबो प्यारी,
अंग्रेजी भाषा की पुस्तक प्यारी।
काम आए सदा ये भाषा न्यारी,
कर लो कर लो..................
अब बारी परिवेश की है आई,
पहलू सामाजिक बताने आई।
महत्व पर्यावरण का बताने आई,
कर लो कर लो..............
अब पढ़ लें हम संस्कृत न्यारी,
भाषाओं की है जननी प्यारी।
बसती जिसमें जान हमारी,
कर लो कर लो.............
कर लो कर लो थोड़ी पढ़ाई बच्चो,
आपस में करो मत लड़ाई बच्चो।
कर लो कर लो........
रचनाकार
सपना,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर,
विकास खण्ड-भाग्यनगर,
जनपद-औरैया।
Comments
Post a Comment