शहीद दिवस
शहीदों को नमन जो देश पर कुर्बान हो गए
देकर लहू अपना, वतन की शान हो गए।
हम सभी को देकर आजादी खुद
फाँसी के फंदे को चूमकर कुर्बान हो गए।
शहीदों को नमन जो देश पर कुर्बान हो गए
देकर लहू अपना वतन की शान हो गए।
अपने हौंसलों से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी
सुखदेव, भगत सिंह, राजगुरु जैसे वीर थे।
शहीदों को नमन जो देश पर कुर्बान हो गए
देकर लहू अपना वतन की शान हो गए।
शहीदों की शहादत गूँज रही थी सारे देश में
जो अपनी जवानी भी देश के नाम कर गए।
शहीदों को नमन जो देश पर कुर्बान हो गए
देकर लहू अपना वतन की शान हो गए।
अभिमान है हमको ऐसे देशभक्तों पर
जो देश की रक्षा की खातिर आज भी
सरहदों पर अपनी जान दे।
शहीदों को नमन जो....
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment