महिला सशक्तीकरण विशेषांक 255, संगीता जोशी, उत्तराखंड
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-255*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2902660143344897&id=1598220847122173
( दिनाँक 18 मार्च 2021)
नाम - संगीता जोशी
पद- प्रधानाध्यापक
विद्यालय -राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाटा, भटवाड़ी, उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
*🔶 विद्यालय की समस्याओं का समाधान -*
• छात्र नामांकन बढ़ाने हेतु स.अ.के साथ मिलकर विशेष प्रयास किए।
• विद्यालय में बच्चों हेतु स्वयं के प्रयास से पर्याप्त फर्नीचर,प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, लैपटाप, प्यूरीफायर आदि की व्यवस्था करना।
• विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकों को प्रतिमाह प्रभावी बनाना।
*🔶 विद्यालय एवं विद्यार्थियों की उपलब्धियां -*
• छात्र-छात्राओं द्वारा ब्लॉक/ जिला स्तरीय खेलकूद, प्रतिभा-दिवस कार्यक्रम, क्विज आदि विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराना।
• छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करके विद्यालय के पेड़, फूलों,प्लास्टिक-नियंत्रण, पक्षियों के संरक्षण आदि पर कार्य करना।
• छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए चित्रों एवं कविताओं को विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित कराना।
*🔶 छात्र उपस्थिति एवं विद्यालय की उपलब्धियां -*
• विद्यालय में नवीन नवाचारी शैक्षिक कार्यक्रमों द्वारा छात्र-संख्या में वृद्धि करना।
• ग्राम-स्तर पर स.अ.के साथ मिलकर जन-सम्पर्क कार्यक्रम करना।
• विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ग्राम के लोगों को सम्मानित करना।जैसे - दादी-नानी समारोह कराना, राष्ट्रीय बालिका सप्ताह में ग्राम-स्तर की बालिकाओं को सम्मानित करना, महिला-दिवस पर गांव की महिलाओं को सम्मानित करना, बच्चों के जन्मदिन विद्यालय स्तर पर मनाना आदि।
• प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने के लिए बच्चों के साथ वाद्य यंत्रों का प्रयोग करना,बाल-संसद द्वारा विद्यालय की जिम्मेदारी बच्चों द्वारा संपन्न कराना ।
• विद्यालय-स्तर पर प्रोजेक्ट कार्य (बालशोध विधानुसार ) करना।
• छात्र-छात्राओं को माह के अंत में अच्छा कार्य करने पर पुरस्कृत करना, जैसे- अच्छा लेख, प्रतिदिन का गृहकार्य, स्वयं एवं परिवेश की स्वच्छता, अच्छा व्यवहार आदि
• विद्यालय परिवार में आपसी सामंजस्य अच्छा बनाए रखना।
*🔶 शिक्षक की उपलब्धियां*
विद्यालय में शैक्षिक नवाचारी कार्यक्रमों को निरंतर करते हुए विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया -
🏅अनघा माउन्टेन एसोसिएशन उत्तरकाशी द्वारा सम्मानित।
🏅 श्याम स्मृति वन एवं जनकल्याण समिति द्वारा 'शिक्षक रत्न सम्मान' से सम्मानित।
🏅 रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी द्वारा "ग्रामीण शिक्षा में डिजिटल नवाचार"पर सम्मानित।
🏅 नेशनल राजस्थान टीचर्स एक्सीलेंट अवार्ड जयपुर द्वारा सम्मानित।
*अन्य सामाजिक कार्य -*
इसके अतिरिक्त * मातृ-पितृ विहीन अनेक छात्र-छात्राओं को स्वयं की तरफ से शिक्षा हेतु धनराशि प्रदान करना।
• ग्रामीण श्रेत्र की गरीब बालिकाओं के विवाह संस्कार में उचित सहयोग प्रदान करना।
• ग्रामीण श्रेत्र की महिलाओं को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सहयोग करके सामग्री वितरण/जागृति अभियान चलाना।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
स्कूल में ऐसा कुछ नया करें,
बनाए सुन्दर सृजन का संसार।
छोटे- बड़े बच्चे खुश हो जाए,
हमारा हो सार्थक नवीन प्रयास।
"मिशन शिक्षण संवाद" के साथ जुड़कर,
हम करें नित्य नवीन नवाचार।
स्कूल में आकर हम और बच्चे,
आपस में साझा करें अपने विचार।
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment