महिला सशक्तीकरण विशेषांक 259, श्रीमती पूनम गुप्ता, अलीगढ़
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-259*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक 22 मार्च 2021)
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2905423716401873/
*नाम-:* श्रीमती पूनम गुप्ता"कलिका"
*पद-:* _सहायक अध्यापक_
*विद्यालय-:* प्रा०वि० धनीपुर, धनीपुर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
कार्य अनुभव -
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, अलीगढ़, यूपी
04/2018 से वर्तमान,
*विद्यालय में किए गए कार्य-*
1- पाठ्यक्रम की समीक्षा की और वैकल्पिक दृष्टिकोण तैयार करके उनकी समझ के अनुरूप गतिविधियां तैयार कीं।
2- छात्रों की समझ बढ़ाने के लिए कहानियाँ, कविताएँ और खेल के माध्यम से
पाठ प्रस्तुत करना।
3- छात्रों के बीच बाल संसद जैसी समूह परियोजनाएं बनाकर टीम सहयोग को बढ़ावा दिया।
4- कक्षा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा दिया।
5- मेरे विद्यालय के छात्रों को शहर स्तर के कार्यक्रमों में सम्मानित किया गया। जिसमें मेरी कक्षा 4 के एक बालक को प्रेरक बालक के रूप के रूप में सम्मानित किया गया तथा एक बालक ने मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित विवेकानंद वेशभूषा प्रतियोगिता में पूरे पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
6- बच्चों को पढ़ाई से जुड़े रखने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं को नियोजित और कार्यान्वित किया, आईसीटी का उपयोग करते हुए पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न ऑडियो वीडियो का निर्माण किया गया।
7- बेसिक शिक्षा विभाग उ० प्र० द्वारा दो बार सम्मानित किया गया- एक बार कहानी प्रतियोगिता के लिए, दूसरी बार कविता गायन प्रतियोगिता के लिए।
8- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 2 के विभिन्न पाठों की ऑडियो बनाने के लिए अलीगढ़ जनपद से चयनित किया गया, मेरे द्वारा बनाई हुई ऑडियो को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं में स्थान मिला।
9- Covid19 के दौरान छात्रों के लिए मोहल्ला पाठशाला का आयोजन किया गया।
10- कक्षा शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए शिक्षण सामग्री (टीएलएम) का निर्माण किया गया एवं कक्षा कक्ष में उपयोग किया।
11- गणित, हिंदी, और संस्कृत सहित सभी मुख्य विषयों को पढ़ाये जाने हेतु छात्रों की जरूरतों के लिए अनुकूलित दैनिक शिक्षण योजनाएं तैयार की गईं।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment