अटल जी कहाँ चले गए

अटल जी कहाँ चले गए?
मौत को रोककर रखा ,
जिससे ध्वज फहरा रहे।
अटल जी कहाँ चले गए?

अटल जी व्यक्तित्व के धनी,
सच्चा चरित्र समझा गए।
महान नेता बन,
कवि रूप भी दिखा गए।

कठोरता पर भी हँसने वाले,
मुस्कुराकर जवाब देने वाले।
वाणी के जादूगर बन,
भारत को आगे बढ़ा गए।

समझ गहरी औऱ परिष्कृत भाषा,
भारतीय भाषाओं से लगाव किया
पत्रकारिता भी की,सम्पादक भी बने।
धरती माँ को प्यार किया।

भारत छोड़ो आंदोलन में सहयोग किया,
हिंदी आंदोलन को बढ़ावा दिया,
परमाणु परीक्षण कर दुनिया को,
दृढ़ निश्चय का परिचय दिया ।

कर्तव्य के अटल,निश्चय के अटल
विश्व शांति का उद्घोष कर,
भारतीय संस्कृति को प्यार कर
मूल्यों का अर्थ समझा गए।

जो बोलते थे वो जीने वाले,
जो सोचते थे वो करने वाले।
आज दुनिया से विदा हो चले,
हम सभी को रुला गए ।

दुनिया उमड़ी अंतिम यात्रा में,
भावभीनी श्रद्धांजलि स्वीकार करो,
सदा रहे अमर दिलो में,
अटल जी जहाँ भी चले गए।

रचयिता
रीना सैनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गिदहा,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद -महाराजगंज।

Comments

  1. अटल जी के बारे में बहुत बढ़िया कविता युगपुरुष अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेई जी को शत शत नमन विनय कुमार पांडे एडवोकेट मानवाधिकार कार्यकर्ता जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश 7839 223055vinaymrj@yahoo.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews