वृक्ष हमारे जीवनदाता
वृक्ष हमारे जीवनदाता
हमको सब कुछ देते
शुद्ध प्राण वायु देकर के
विष मेरा ले लेते
जीने को साँसें देते हैं
और पीने को पानी
पेड़ों से ही रक्षित मेरा
जीवन और जवानी
ईंधन, लकड़ी, फल देते हैं
पशुओं को दें चारा
पेड़ों के द्वारा ही रक्षित
है भविष्य हमारा
कभी न काटो पेड़ तुम
नये वृक्ष लगायें
प्रदूषण को खत्म करें हम
पर्यावरण बचायें
रचयिता
रमेश चंद्र शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पाटकुआँ,
विकास खण्ड-टड़ियावाँ,
जनपद-हरदोई।
हमको सब कुछ देते
शुद्ध प्राण वायु देकर के
विष मेरा ले लेते
जीने को साँसें देते हैं
और पीने को पानी
पेड़ों से ही रक्षित मेरा
जीवन और जवानी
ईंधन, लकड़ी, फल देते हैं
पशुओं को दें चारा
पेड़ों के द्वारा ही रक्षित
है भविष्य हमारा
कभी न काटो पेड़ तुम
नये वृक्ष लगायें
प्रदूषण को खत्म करें हम
पर्यावरण बचायें
रचयिता
रमेश चंद्र शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पाटकुआँ,
विकास खण्ड-टड़ियावाँ,
जनपद-हरदोई।
Comments
Post a Comment