आओ बच्चों पढ़ें विज्ञान
आओ बच्चों पढ़ें विज्ञान
पढ़ लिखकर बनें महान
इसमें समाहित अनेकों ज्ञान
जिससे बढ़ता हमारा ज्ञान।
मानव शरीर में पाँच ज्ञानेेन्द्रियाँ
त्वचा, आँख, कान, नाक और जिह्वा
सबके अलग-अलग हैं कार्य
यह बतलाता है विज्ञान।
त्वचा जलन महसूस कराए
आँख देखन के काम आए
कान सुनते, नाक सूँघती
जिह्वा स्वाद बताते चलती।
आओ चलें आगे बढ़ें
नए-नए अध्यायों को पढ़ें।
भिन्न-भिन्न हैं पेड़ पौधे
सबकी अलग-अलग है पहचान
पत्ती, फल, फूल, शाखा, तना
इनसे ही उनकी पहचान सदा।
पौधे भोजन स्वयं बनाते
हम सभी को ऑक्सीजन दिलाते
बिन ऑक्सीजन जीवन न होता
बिन पौधों के ये संभव न होता
धारण कर लें यह सब ज्ञान
यह बात हमें बतलाता विज्ञान।
आओ बच्चों पढ़ें विज्ञान
पढ़ लिखकर बनें महान।
रचयिता
वंदना प्रसाद,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कैली,
विकास खण्ड-चहनियां,
जनपद-चंदौली(उत्तर प्रदेश )
पढ़ लिखकर बनें महान
इसमें समाहित अनेकों ज्ञान
जिससे बढ़ता हमारा ज्ञान।
मानव शरीर में पाँच ज्ञानेेन्द्रियाँ
त्वचा, आँख, कान, नाक और जिह्वा
सबके अलग-अलग हैं कार्य
यह बतलाता है विज्ञान।
त्वचा जलन महसूस कराए
आँख देखन के काम आए
कान सुनते, नाक सूँघती
जिह्वा स्वाद बताते चलती।
आओ चलें आगे बढ़ें
नए-नए अध्यायों को पढ़ें।
भिन्न-भिन्न हैं पेड़ पौधे
सबकी अलग-अलग है पहचान
पत्ती, फल, फूल, शाखा, तना
इनसे ही उनकी पहचान सदा।
पौधे भोजन स्वयं बनाते
हम सभी को ऑक्सीजन दिलाते
बिन ऑक्सीजन जीवन न होता
बिन पौधों के ये संभव न होता
धारण कर लें यह सब ज्ञान
यह बात हमें बतलाता विज्ञान।
आओ बच्चों पढ़ें विज्ञान
पढ़ लिखकर बनें महान।
रचयिता
वंदना प्रसाद,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कैली,
विकास खण्ड-चहनियां,
जनपद-चंदौली(उत्तर प्रदेश )
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThank you so much madam
ReplyDelete