इंसेफेलाइटिस

आओ बच्चों तुम्हें बचाएँ
इंसेफेलाइटिस की मार से
रोकथाम जो समझ गए तो
बचोगे इसके वार से

इंसेफेलाइटिस के हैं लक्षण चार
रट लो रे इनको याद से
सिरदर्द, उल्टी, मिर्गी, बुखार
तुम रखना इसको ध्यान में

गंभीर अवस्था आ गई अगर
तो झटके भी आ जाते हैं
हाथ पैर में अकड़न भी हो
मस्तिष्क पर असर कर जाते हैं

आओ अब जानें क्या है
 इंसेफेलाइटिस का इलाज रे
याद करोगे इसको तो
बचेंगी कई जान रे

रखो ठंडे पानी की पट्टी
जब भी आए तेज बुखार रे
नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में
ले जाओ मरीज तत्काल से

ना हो अगर अस्पताल पास में
 108 पर फोन घुमाओ रे
एम्बुलेंस दौङी आएगी
 लेकर त्वरित इलाज रे

छोटी छोटी बातों को
जब रखोगे तुम ध्यान में
सही इलाज मिल पाएगा
बचेगी हर बच्चे की जान रे

 बच्चे को झटके आने पर
करवट से लिटाना है
जब तक ठीक नहीं हो जाये
पूरा इलाज कराना है

 आओ हम सब मिलकर
मन में लें ये ठान रे
जागरूक करें सबको
बनें सच्चे इंसान रे

रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।

Comments

  1. उम्दा पंक्तियाँ👌👌👌👌

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews