कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान
हिन्दी साहित्य की अमूल्य खान
कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान।
जल समाधि, उल्लास, करुण कहानी
लिखी कविता महान झाँसी की रानी।
झाँसी की रानी की समाधि पर
भर दी ओजत्व कूट कूटकर।
लेखनी ने भाव महान भरे,
बचपन की कविता चित्त हरे।
नवचेतन, ओज भरी रचनाएँ,
जीवन को ऊर्जा दे जाएँ।
आशा आलोकित करती हर क्षण
वागेश्वरी सुता को कोटिशः नमन।
रचयिता
कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान।
जल समाधि, उल्लास, करुण कहानी
लिखी कविता महान झाँसी की रानी।
झाँसी की रानी की समाधि पर
भर दी ओजत्व कूट कूटकर।
लेखनी ने भाव महान भरे,
बचपन की कविता चित्त हरे।
नवचेतन, ओज भरी रचनाएँ,
जीवन को ऊर्जा दे जाएँ।
आशा आलोकित करती हर क्षण
वागेश्वरी सुता को कोटिशः नमन।
रचयिता
गीता गुप्ता "मन"
प्राथमिक विद्यालय मढ़िया फकीरन,
विकास क्षेत्र - बावन,
Comments
Post a Comment