आज़ादी के दीवानों की गाथा बड़ी महान है
आज़ादी के दीवानों की, गाथा बड़ी महान है,
गाथा के हर शब्द में पलता, प्यारा हिंदुस्तान है...
मत भूलो उन दीवानों को, जो देश की शान हैं,
आज़ादी के दीवाने, भारत माँ की आन हैं ।
किताबों में पढ़ीं हैं केवल, हमने वो कुर्बानियाँ,
स्वन्त्रता के लिए लुटा दीं, वीरों ने जवानियाँ,
उस कुर्बानी की लाज रखें हम, इतना सा बस काम है,
आज़ादी की दुल्हन का हमको, रखना दिल से मान है।
सिर कटाकर सो गए ,आज़ादी के परवाने,
वो इंसां भी क्या इंसां है,जो मरना वतन पर ना जाने,
उन शहीदों की दुआओं में, अल्लाह की अज़ान है,
भगवान की पूजा है और गुरुबानी की तान है।
आज़ाद ने लहू बहाया,आज़ादी की चाह में,
हाथ न आये अंग्रेजों के,ऐसे वीर जवान थे,
भगत,राजगुरु,सुखदेव के नाम ये हिंदुस्तान है
हर दिन हर पल जिह्वा बोले,भारत मेरी जान है।
आज़ादी के दीवानों की, गाथा बड़ी महान है,
गाथा के हर शब्द में पलता, प्यारा हिंदुस्तान है...
रचयिता
पूजा सचान,
(सहायक अध्यापक),
English Medium
Primary School Maseni,
Block-Barhpur,
District-FARRUKHABAD.
गाथा के हर शब्द में पलता, प्यारा हिंदुस्तान है...
मत भूलो उन दीवानों को, जो देश की शान हैं,
आज़ादी के दीवाने, भारत माँ की आन हैं ।
किताबों में पढ़ीं हैं केवल, हमने वो कुर्बानियाँ,
स्वन्त्रता के लिए लुटा दीं, वीरों ने जवानियाँ,
उस कुर्बानी की लाज रखें हम, इतना सा बस काम है,
आज़ादी की दुल्हन का हमको, रखना दिल से मान है।
सिर कटाकर सो गए ,आज़ादी के परवाने,
वो इंसां भी क्या इंसां है,जो मरना वतन पर ना जाने,
उन शहीदों की दुआओं में, अल्लाह की अज़ान है,
भगवान की पूजा है और गुरुबानी की तान है।
आज़ाद ने लहू बहाया,आज़ादी की चाह में,
हाथ न आये अंग्रेजों के,ऐसे वीर जवान थे,
भगत,राजगुरु,सुखदेव के नाम ये हिंदुस्तान है
हर दिन हर पल जिह्वा बोले,भारत मेरी जान है।
आज़ादी के दीवानों की, गाथा बड़ी महान है,
गाथा के हर शब्द में पलता, प्यारा हिंदुस्तान है...
रचयिता
पूजा सचान,
(सहायक अध्यापक),
English Medium
Primary School Maseni,
Block-Barhpur,
District-FARRUKHABAD.
Comments
Post a Comment