विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

हम सबको रखना है यह ध्यान,
स्वास्थ्य का दुश्मन है धूम्रपान।
ले लेता है यह लोगों की जान,
पूरा परिवार रहता है परेशान।

बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और पान,
लेने में जो समझते अपनी शान।
इस बात से हैं वो सब अनजान,
धीमा जहर है जो ले रहा है प्राण।

टी0 बी0, खाँसी, कैंसर व दमा,
जैसे जानलेवा रोगों को न बुलाएँ,
ऐसी बुरी आदत को पालकर,
असमय न मौत को गले लगाएँ।

हम अपने बच्चों को समझाएँ,
बुरी चीज को न आगे बढ़ाएँ।
पहले हम खुद यह ज्ञान अपनाएँ,
फिर बच्चों को यह पाठ पढ़ाएँ।

आज तकनीकी विकास के युग में,
जहाँ विश्व बहुत आगे ही बढ़ा है।
पर अपनी बुरी, नशे की आदत से,
इंसान बार-बार बलि भी चढ़ा है।

तम्बाकू सेवन के बदले में हम,
स्वास्थ्यवर्धक कुछ चीजें खाएँ।
स्वस्थ व सुखी हो परिवार हमारा,
मेहनत की कमाई, ऐसे न गँवाएँ।

मिलकर हम शपथ आज उठाएँगे,
तम्बाकू सेवन से देश मुक्त कराएँगे।
स्वस्थ व सुदृढ़ बने देश हमारा,
हम भी कुछ कर्तव्य निभाएँगे।

रचयिता
दीपा आर्य,
प्रधानाध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय लमगड़ा,
विकास खण्ड-लमगड़ा,
जनपद-अल्मोड़ा,
उत्तराखण्ड।


Comments

Total Pageviews