विश्व तंबाकू निषेध दिवस

31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता,
पूरे विश्व को तंबाकू से होने वाली बीमारी पर बताया जाता।
यह सर्वप्रथम 7 अप्रैल 1988 को  W.H.O. की वर्षगाँठ पर मनाया गया,
फिर इसे प्रभावशाली बनाने हेतु हर वर्ष एक नई थीम को अपनाया गया।।

कुछ क्रियाकलाप इस दिन सरकार द्वारा कराए जाते,
सार्वजनिक मार्च, प्रदर्शनी, कार्यक्रम बैनर आदि लगाए जाते।
धूम्रपान रोकने हेतु लोगों से होता है सीधा संवाद,
तंबाकू का सेवन हानिकारक है इस पर होती सीधी बात।।

40 तरह के कैंसर और अन्य फेफड़े संबंधी बीमारी तंबाकू  से होती,
बीड़ी, सिगरेट, सिगार, गुटका, तंबाकू अनेक रूप में होती है।
तंबाकू के सेवन से हर वर्ष 10 में से एक मौत होती है,
ऐसा नशा करने में महिलाओं की संख्या भी बहुत होती है।।

तंबाकू की एक बार लत अगर लग जाती है,
फिर धीरे-धीरे इस नशे की आदत पड़ जाती है।
इसका उत्पादन पर्यावरण को भी दूषित करता है,
दूषित पर्यावरण का प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है।।

रचयिता
शहनाज बानो,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंरी -1,
विकास क्षेत्र-मानिकपुर,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews