विश्व तम्बाकू दिवस

आओ आज यह प्रण करेंगे,
तम्बाकू को निषेध करेंगे।
यह करे स्वास्थ्य खराब,
समाज में होता नाम खराब।
मुँह का कैंसर करे तम्बाकू,
दाँतों की शोभा हो बेकाबू।
गला मीठा बने कसैला,
जीभ छोड़े असली स्वाद।
युवा बच्चों कसम तुम्हें है,
अपनी-अपनी शान बढ़ाओ।
तम्बाकू छोड़ो, स्वस्थ रहो तुम।
आज मिलकर प्रण उठाओ।।
परेशान होते जब बीमार हैं पड़ते,
जेब होती खाली-खाली।
सरकार इस पर प्रतिबंध लगाए,
तभी युवा आगे बढ़ेगा।
विश्व में तीसरे नंबर पर इसकी खेती,
ना जाने कितने अश्रु बोती।
बच्चे, युवा, बूढ़े, लाचार,
आओ इसका करें बहिष्कार।।

रचयिता
सीमा अग्रवाल,
सेवानिवृत्त सहायक अध्यापिका,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाफ़िज़पुर उबारपुर,
विकास क्षेत्र - हापुड़,
जनपद - हापुड़।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews