अच्छी आदतें

आओ बच्चों अच्छी-अच्छी आदतें सीखें
प्रातः भूमि वंदन बड़ों को प्रणाम करना सीखें
सूर्योदय से पहले उठकर पाठ स्मरण करना सीखें
आओ बच्चों अच्छी-अच्छी बातें सीखें
नित्य स्नान कर ईश वंदना करना सीखें
माँ का हाथ बँटाकर स्वच्छ घर रखना सीखें
आओ बच्चों अच्छी-अच्छी बातें सीखें
समय का मूल्य समझ विद्यालय नित्य जाना सीखें
गुरुओं और बड़ों का आदर करना सीखें
सबसे मिलकर मिल बाँटकर भोजन करना सीखें
जाति-पाँति सब दूर रख प्रेम भाव से रहना सीखें
आओ बच्चों अच्छी-अच्छी आदतें सीखें
जीवों पर दया भावना,अनुजों को प्यार से रखना सीखें
राह चलते भटके पथिक की सहायता करना सीखें
घर में बूढ़ी दादी के पैर दबाना सीखें
दादा जी के किस्सों से एक नई सीख सीखें
खेल-खेल में प्यारे बच्चों आओ हम सब पढ़ना सीखें
आओ बच्चों अच्छी-अच्छी बातें सीखें
परिश्रम कर निरन्तर आगे बढ़ना सीखें
मधुर बानी से अपनी सबको खुश रखना सीखें
मंज़िल को अपनी सार्थक उद्देश्य से पाना सीखें
आशीर्वाद सब प्रियजनों का लेकर जीवन मे सफलता पाना सीखें

रचयिता
हिमांशी यादव,
सहायक शिक्षिका,
प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर,
विकास खण्ड-सफीपुर,
जनपद-उन्नाव।

Comments

Total Pageviews