अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद दिवस

तर्ज - भला किसी का कर न सको तो

आतंकवाद को मत फैलाओ, जन, धन की हानि होनी है,
भला नहीं हुआ किसी का, बदनामी बस होनी है।।
1- 21 मई का दिन है चुना, शांति का संदेश फैलाना है,
आतंकवाद से खतरा कितना, सब लोगों को बताना है,
जागरूकता फैला न सको तो, भ्रम में नहीं डालना है।।
भला नहीं.....
2- राजीव गांधी की हुई थी हत्या, विरोधी दिन इसे माना है,
समस्या पर ध्यान देने को, हमको बस चेताना है,
समाज विरोधी कृत्य है ये, मकसद सबको बताना है।।
भला नहीं...
3- एकजुट होकर लड़ना है हमको, नहीं किसी को डराना है,
मासूमों की मौत का हमको, बदला नहीं लेना है,
श्रद्धांजलि राजीव गांधी को, हमको समर्पित करना है।।
भला नहीं......

रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जिला-बाँदा।

Comments

Total Pageviews