विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

आओ बताएँ एक काम की बात,
तम्बाकू का सेवन है बहुत ही खराब।
इसके बुरे परिणामों का,
ना कोई अंत ना कोई हिसाब।

W.H.O की बात को,
मानो मेरे यार।
हर साल मरते लाखों इससे,
करता है सबका भविष्य खराब।

तम्बाकू से होता मुँह का कैंसर,
तम्बाकू करता फेफड़े खराब।
तम्बाकू बढ़ाता हृदय रोग,
करता लोग, समाज और देश बर्बाद।

इससे परहेज ही बचाव का तरीका,
ना करें इसका सेवन हमने आज सीखा।
31 मई दिन है तम्बाकू निषेध का,
समय है अब इसके पूर्ण विरोध का।।

रचयिता
अंजली मिश्रा,
सहायक शिक्षिका,
प्राथमिक विद्यालय टिकरा,
विकास खण्ड-देवमई, 
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews