दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

आज दिनाँक 13अप्रैल 2024 की कुछ झलकियां
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 13अप्रैल को *प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* में स्कूल चलो अभियान 🧑‍🏫 सब पढ़े सब  बढ़े। प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई और जन संपर्क किया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज*
बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*💠शनिवार स्पेशल💠*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 13/04/2024

_♻️नो बैग डे एक्टिविटी♻️_

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 13 अप्रैल 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज, प्रतापगढ़ में शनिवार स्पेशल के अन्तर्गत नवरात्रि विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 3, 4 व 5 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पूर्व बच्चों को थीम बताते हुए निर्धारित समय आदि के विषय में जानकर प्रदान की गई औऱ उसके बाद उन्हें चित्र बनाने के लिए कहा गया। बच्चों ने दिए गए दिशानिर्देश के क्रम में निर्धारित समयसीमा के भीतर चार्ट पेपर पर एक से बढ़कर एक चित्र बनाये औऱ उन्हें रंगों से भरा।
    समय सीमा समाप्त होने के पश्चात निर्णय समिति के द्वारा सभी बच्चों के द्वारा बनाये गये चित्रों का गहन निरीक्षण किया गया औऱ इनमें से 3 सबसे अच्छे चित्रों का चयन किया गया। जिसमें पहले स्थान पर कक्षा 4 से सेज़ल शर्मा, दूसरे स्थान पर कक्षा 5 से शुभी तीसरे स्थान पर कक्षा 3 से अंजली का रहा।
   चयन के पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया व अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
     इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, सहायक शिक्षक बबलू सोनी, सुमन मौर्या, शिक्षा मित्र सुमन देवी सहित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे उपस्थित रहे।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज  Easy steps for translation with remedial classes for students UPS DHARAULI MADHUPUR MANGRAURA PRATAPGARH

🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय धारौली माधुरपुर*
मंगरौरा प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 13 अप्रैल 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में प्रार्थना सुबह सबेरे लेकर तेरा नाम प्रभु और गायत्री मंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करते उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे l

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली*
कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज *UPS Kothariya* Kalakankar Pratapgarh m ajj Meena Manch activity m aadha full comic khajane k naksha baccho dwara act kiya gaya

_🙏🏻साभार_
*प्रियंका शुक्ला*
*उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरिया* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज 13अप्रैल को *उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़ में मीना मंच की गतिविधियों में बच्चों को मीना की तीन इच्छा की कहानी दिखाई गई

_🙏🏻साभार_
*वन्दना सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज *उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर* मान्धाता प्रतापगढ़ में शनिवार स्पेशल दिन पर 6 के बच्चों का टेस्ट लिया गया

_🙏🏻साभार_
*श्री श्याम प्रकाश*
सहायक शिक्षक
*उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर*
मान्धाता प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*

✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

  1. How to post activity of our school on this platform pls

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews