मतदान करें

मतदान करें, मतदान करें।
पर उनको न मतदान करें।
जो एक दिन आके पाँव छुएँ,
हाथ जोड़कर नमन करें।
पर काम तुम्हारे आ न सकें।
मतदान करें ------
पर उनको न -----
जो जाति धर्म की बात करें,
साड़ी-सूट का दान करें,
लोकतन्त्र की मर्यादा का,
खण्डन और अपमान करें।
पर उनको न -----
मतदान करें ------
चुनाव, लोकतन्त्र का महापर्व,
वोट डाल मतदान करें,
अच्छे, सच्चे प्रत्याशी को ही,
अपना मतदान करें।
मतदान करें, मतदान करें
पर उनको न -----
मतदान करें, मतदान करें

रचयिता
रामकिशोर प्रजापति,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विरहटा, 
विकास खण्ड-चिरगाँव, 
जनपद -झाँसी (उ.प्र.) 
   9453662488

Comments

  1. वास्तव दर्शन करने वाली कविता है
    पौर्णिमा केरकर गोवा

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews