अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,39,रीता सेमवाल, उत्तराखंड

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार उत्तराखंड की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2309513642659553&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 39*
(दिनाँक- 11 अप्रैल 2019)

नाम --- रीता सेमवाल
विद्यालय --- राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकण्ठ
संकुल --- दिउली ब्लॉक--- यमकेश्वर
पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड
प्रथम नियुक्ति --- 25 मार्च 1995

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
अपनी प्रथम नियुक्ति से वर्तमान तक कई विद्यालयों व पदों पर कार्य करते हुए काफी कुछ सीखने को मिला |जब भी समाज के द्वारा तल्ख़  टिप्पणियाँ सरकारी स्कूलों की आलोचना के रुप में होती हैं तो मेरे अन्दर कुछ नया करने और इस व्यंग्य को दूर करने का जुनून पैदा हो जाता है | बतौर सहायक अध्यापिका, प्रधानाध्यापिका ,संकुल समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक के रुप में मैंने पाया कि समाज में सरकारी शिक्षा के प्रति विश्वास एवं निष्ठा नहीं है |सरकारी विद्यालयों में संसाधनों  के साथ जागरूकता की कमी और बच्चों का रूझान व स्तर भी निम्न देखने को मिलता है | पूर्ववर्ती विद्यालयों की भाँति इस विद्यालय को भी नया आयाम देना था ,अतः समुदाय के सहयोग से फर्नीचर की व्यवस्था तथा स्वयं 60 हजार की धनराशि से पाँच फुट तक अॉयल पेन्ट व रंग रोगन किया |चार माह बाद ही पुनः 35 हजार की लागत से वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया |इस बदलाव को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा डाइनिंग हॉल हेतु 450000/लाख ,तथा ब्लॉक प्रमुख जी द्वारा 200000/ कार्यालय कक्ष की मांग को पूरा किया गया | कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से छात्रों को जूते- मोजे, ट्रैक सूट, टोपी, ब्लेज़र तथा आई कार्ड की सुविधा दी गई | विद्यालय हेतू डाइनिंग सैट,  कम्प्यूटर व्हाइट बोर्ड,  पंखे, दरी, साउंड सिस्टम, मैट,  मिक्सी इत्यादि भी समुदाय द्वारा उपलब्ध कराया गया | माननीय विधायक जी द्वारा आँगन पक्काकरण के साथ फुलवारियों का निर्माण भी किया गया |सरकारी धनराशि का भी समुचित उपयोग कर भौतिक संवर्धन का प्रयास किया |
         छात्रों के शैक्षिक तथा शिक्षणेत्तर गुणात्मक संवर्धन हेतू भी विद्यालय समय के उपरांत व अवकाश के दिनों में भी विद्यालय संचालित किया |प्रत्येक क्षेत्र में छात्रों को पारंगत करने का सर्वथा प्रयास किया गया | परिणामत: छात्रों ने प्रति वर्ष खेलकूद, सांस्कृतिक, सामान्य ज्ञान ,योग, स्वच्छता इत्यादि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया | नवोदय में भी एक छात्र का चयन हुआ | प्रत्येक कक्षा-कक्ष में पर्याप्त शिक्षण- सामग्री की उपलब्धता की गई ,और बहुत कुछ बातें शिक्षण संवाद के माध्यम से समिति ने उपलब्ध कराई जहां कहीं जिन बातों में लापरवाही करते तो मिशन के माध्यम से पूरा करने का प्रयास करते दैनिक योग, सामान्य ज्ञान , विचार प्रतियोगिता, कहानी ,नैतिक शिक्षा ,अंग्रेजी और बहुत विद्वान साथियों की गतिविधियांं एक प्रेरणा पुंज का कार्य करते हैं अपनी कार्य शैली के चलते प्रथम गवर्नर अवार्ड ,शैलेश मटियानी, मुख्यमंत्री ,अमर उजाला, आईआईएम अहमदाबाद, मानव संसाधन मंत्रालय में सफलता की कहानी और 13 मार्च 2019 को माननीय मानव संसाधन मंत्री  श्री प्रकाश जावेडकर जी द्वारा सम्मान मिला | अन्य कई संस्थाओं जिलाधिकारियों एवं विभाग द्वारा भी लगभग पचास साठ पुरस्कार प्राप्त हुए हैं |मेरा विद्यालय मेरी सेवानिवृत्ति तक एक उच्च पायदान पर पहुंचे यही मेरा प्रयास है प्रत्येक वर्ष जूनियर कक्षाओं में विद्यालय के छात्रों का प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करना हमारे प्रयास का आईना है प्रेरक संदेश---निर्देशों के भरोसे न रहें बल्कि अपना मार्ग स्वयं के नवाचारों द्वारा भी प्रशस्त करने का प्रयास जारी रखें |

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड*

Comments

Total Pageviews