अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,26,रुबीना वाइज़,सीतापुर

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2302573596686891&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 26*
(दिनाँक- 02 अप्रैल 2019)

*रुबीना*
पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरीनपुर
नगर क्षेत्र सीतापुर
*प्रथमनियुक्ति*-2/7/2009

*वह पथ क्या पथिक कुशलता क्या जिस पथ में बिखरे शूल न हों नाविक की धैर्य कुशलता क्या जब धारायें प्रतिकूल न हों*

*संघर्ष एवं सफलता  👉🏼:-*

विद्यालय में मेरी नियुक्ति  मई 2015 में हुई ।  विद्यालय की एकमात्र अध्यापिका 30 जून 2015 को रिटायर हो गईं और विद्यालय का प्रभार मेरे पास आ गया।  मेरा विद्यालय 1904 से संचालित है  लेकिन हालत इस तरह की थी कहीं से भी ये नहीं लगता था कि यहाँ विद्यालय भी संचालित होता है । बाउंडरी विहीन विद्यालय  जानवरों के लिये गौशाला ,असामाजिक तत्वों के लिये जुआ शराब का अड्डा, मोहल्ले वालों के लिये पार्किंग और कूड़ाघर  ,बच्चों की उपस्थिति न के बराबर, उखड़े हुए दरवाज़े , गिरता हुआ प्लास्टर और जर्जर विद्यालय भवन
🖋सबसे पहले नामांकित छात्रों  के घर जाकर सम्पर्क किया । अभिभावकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय में भेजने को कहा और अभिभावकों की मीटिंग की ।सभी बच्चों के अभिभावकों के फोन नम्बर लिये  जब भी कोई छात्र अनुपस्थित रहता उसको फोन करते । विद्यालय के माहौल की वजह से बालिकाओं का नामांकन नहीं था ।बालिकाओं के नामांकन किया । उनके  अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उनकी बेटियां सुरक्षित रहेंगी विद्यालय में इसके लिये पुलिस की मदद ली । आसपास के लोगों को भी समझाते रहे । 
🖋नियमित प्रार्थना सभा शुरू की , नियमित पीटी और योग करवाने लगे ।
🖋समयसारिणी बनाकर उसी के अनुसार शिक्षण कार्य प्रारंभ किया ।विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावकों की बैठकें नियमित करते रहे।
🖋विद्यालय में  खेलकूद ,चित्रकला ,भाषण,क्विज
सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करवाई ।
🖋 छात्रों को ब्लॉक स्तर से लेकर जनपद स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया ।छात्रों ने विद्यालय को अपने प्रदर्शन से जिले में अलग पहचान दिलाई ।
🖋लगातार दो साल विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान गणित प्रतियोगिता मेंजनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित हुए ।
🖋 चाहे tlm मेला हो , बालदिवस ,जनपद स्तर क्रीड़ा प्रतियोगिता , निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता सभी में  बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
🖋विद्यालय में परीक्षाफल वितरण समारोह , समर कैम्प , प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बच्चों के जन्मदिन समारोह एवं विदाई समारोह में अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है ।
🖋स्मार्ट क्लास से शिक्षा देनी प्रारम्भ की ।
🖋 टूटे हुए दरवाजों  को नया लगवाया , दीवारों के प्लास्टर ठीक करवाया , टूटे पड़े फर्नीचर की मरम्मत करवा कर बच्चों के बैठने की व्यवस्था की , नया हैण्डपम्प लगवाया ।
🖋 दो शौचालयों का निर्माण और बच्चों को स्वेटर , टाई बेल्ट,आईकार्ड  निज संसाधन से करवाया ।
🖋समस्याएं बहुत थीं साथ में हार न मानने की ज़िद से सब कुछ सही होता गया ।  इसमें मेरी साथी अध्यापिका रूबी खान का भी पूरा सहयोग रहा ।
🖋 हमेशा सकारात्मक सोच बनाये रखने के लिये मिशन शिक्षण संवाद ने बहुत मदद की ।नकारात्मक विचारों को हमेशा दूर रखा ।
🖋बाउंडरी का  निर्माण पूरा हो चुका है और 4 नए  टॉयलेट और हैंडवाश निर्माण का कार्य चल रहा है ।
🖋विद्यालय के बच्चों  के द्वारा जनजागरूकता का कार्य भी किया  जाता है । विद्यालय के बच्चे ,नशामुक्ति , यातायात के नियम पालन और  साफ सफाई के लिये  अभियान  चलाए हुए हैं इसके लिये यूनिसेफ और नशामुक्ति केंद्र द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है ।

*प्रेरक सन्देश* सपने वो नहीं होते जो हम सोते हुए देखते हैं सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते ।।
       अगर हम सच्चे मन से प्रयास करते हैं तो परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं और सफलता जरूर मिलती है ।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews