अब्दुल कलाम

15 अक्टूबर 1931 रामेश्वरम में हुए अवतरित,

भारतीय गणतंत्र के 11वें राष्ट्रपति निर्वाचित।

मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति कहे जाते,

विचार करें युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने को प्रेरित।।


भारत माँ के सपूत सच्चे देशभक्त और वैज्ञानिक,

राष्ट्र मार्गदर्शक कलाम थे महान दार्शनिक।

एक ऐसे इंसान जिसने जनता में जगह बनाई,

प्रसिद्धि थी इनकी महानता, सादगी और शिक्षक।।


अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम का पूरा नाम,

माता पिता के संस्कार का मान रखे कलाम।

फीस भरने को बचपन में अखबार तक बेचा था,

अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक उपाधि प्राप्त कलाम।।


1962 में इसरो में प्रवेश करके छुआ आसमान,

बतौर निर्देशक पहला स्वदेशी उपग्रह लॉन्च किए कलाम।

सफलता का श्रेय सदैव अपनी माँ को देते थे,

1992- 1999 तक विज्ञान सलाहकार सुरक्षा सचिव कलाम।।


1981 में पद्म भूषण, 1990 में पाया पद्म विभूषण,

1997 में भारत में पाए 1998 में पाए पुरस्कार रामानुजन।

27 जुलाई 2015 की शाम आई- आईटी शिलांग में दिया व्याख्यान,

"रहने योग्य ग्रह" पर चर्चा में दिल का दौरा पड़ा, हुआ अवसान।।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews