विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
प्रकृति का संरक्षण करना अब है बहुत जरूरी,
विलुप्त जीव - जन्तु की प्रजाति, बचाना है जरूरी।
जल, जंगल, जमीन तीनों के बिना प्रकृति है अधूरी,
संरक्षण के लिए हम सब का संकल्प लेना है जरूरी।
प्रदूषण के कारण पृथ्वी पर अब संकट छाया है भारी,
प्रकृति दोहन को रोकना हम सबकी है जिम्मेदारी।
जलवायु परिवर्तन वनों की कटाई बंद हो अब है जरूरी,
हरी-भरी धरा को कल के लिए बचाना है बहुत जरूरी।
28 जुलाई को प्रकृति संरक्षण दिवस हम सब मनाते हैं,
फैले जागरूकता जन-जन में कार्यक्रम हम सब चलाते हैं।
पर्यावरण तंत्र रहे सदा बना, पेड़ लगाना है बहुत जरूरी,
प्लास्टिक बैग को कहें ना, कपड़े का थैला है अब जरूरी।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment