चन्द्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक
23 जुलाई 1906 को चन्द्र शेखर आजाद ने जन्म लिया,
थे चन्द्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम के एक सेनानी।
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से नाता जोड़ लिया,
कर बलिदान देश के लिए हो गए अमर बलिदानी।
सान्डर्स को मारा लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया,
अंग्रेजों को खूब नचाया, काकोरी कान्ड को अन्जाम दिया।
आजाद हमारे भारत देश के महान क्रांतिकारी कहलाते हैं,
करे देश पर जो प्राण न्योछावर, वो वीर सदा याद किए जाते हैं।
23 जुलाई 1856 बाल गंगाधर तिलक ने भी जन्म लिया,
शिक्षक, राष्ट्रवादी, समाज सुधारक सेनानी कहलाते थे।
ब्रिटिश पदाधिकारी "अशान्ति के पिता" इनको कहते थे,
"लोकमान्य" (लोगों द्वारा आदरणीय) नायक कहे जाते थे।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment