मुंशी प्रेमचंद
धनपत राय श्रीवास्तव जो दुनिया में
प्रेमचंद के नाम से जाने जाते
हिन्दी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय
उपन्यासकार, कहानीकार माने जाते।
31 जुलाई 1980 को वाराणसी जिले
के लमही गाँव में जन्म वो पाए
लेखनी के महान जादूगर प्रेमचंद
विश्व में उपन्यास सम्राट कहलाए।।
हिंदी में 300 से अधिक कहानियों
का हिंदी, उर्दू में प्रकाशन कराया
गोदान, मंगलसूत्र उपन्यास लिखकर
हिंदी का विश्व में परचम लहराया।।
समाचार पत्र जागरण तथा साहित्यिक
पत्रिका हंस का संपादन उन्होंने किया
अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक
साहित्य सृजन का कार्य उन्होंने किया।
1918 से 1936 तक के कालखण्ड
'प्रेमचन्द युग' नाम से घोषित हुआ
8 अक्टूबर 1936 को लेखनी के
महान सम्राट प्रेमचंद का निधन हुआ।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment