हिन्दी महीनों के नाम
चैत्र महीने से शुरुआत,
माह दूसरा है बैशाख,
ज्येष्ठ माह में चलती लू,
फिर आषाढ़ लगता बबलू,
श्रावण में पड़ जाते झूले,
छठे भाद्रपद कांसा फूले,
अश्विन सप्तम क्वांर उपनाम,
हारा रावण जीते राम,
कार्तिक अष्टम मने दीवाली,
मार्गशीर्ष अगहन नौ ताली,
पौष दशम्, एकादश माघ,
फूलों से लद जाती शाख,
द्वादश मास फाल्गुन आता,
मौसम को रंगीन बनाता,
प्रति संवत्सर बारह मास,
वर्ष तीसरे हो अधिमास,
चंद्रमास अट्ठाईस दिन का,
हिन्दी महीना.. है तिथियों का
Poet
Ramnarayan Ranaday,
EMPS Baglai Chitrakoot,
District-Chitrakoot.
माह दूसरा है बैशाख,
ज्येष्ठ माह में चलती लू,
फिर आषाढ़ लगता बबलू,
श्रावण में पड़ जाते झूले,
छठे भाद्रपद कांसा फूले,
अश्विन सप्तम क्वांर उपनाम,
हारा रावण जीते राम,
कार्तिक अष्टम मने दीवाली,
मार्गशीर्ष अगहन नौ ताली,
पौष दशम्, एकादश माघ,
फूलों से लद जाती शाख,
द्वादश मास फाल्गुन आता,
मौसम को रंगीन बनाता,
प्रति संवत्सर बारह मास,
वर्ष तीसरे हो अधिमास,
चंद्रमास अट्ठाईस दिन का,
हिन्दी महीना.. है तिथियों का
Poet
Ramnarayan Ranaday,
EMPS Baglai Chitrakoot,
District-Chitrakoot.
Comments
Post a Comment