२९३~ गुलशन जहां प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कटरा मनेपुर विकासखण्ड- भाग्यनगर, जनपद- औरैया
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहन गुलशन जहां जनपद-औरैया से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित प्रयासों से वह कर दिखाया। जिसे बेसिक शिक्षा में असम्भव कहा जा सकता है। क्योंकि आज समाज के बीच निजी विद्यालय नाम एक प्रतिष्ठा और विश्वास का सूचक बन चुका है। लेकिन आपके प्रेरक प्रयासों ने यह विश्वास बेसिक शिक्षा के सरकारी कहे जाने वाले विद्यालय की ओर मोड़ दिया है। आज आपके विद्यालय में निजी विद्यालय के बच्चे वापस आ रहे हैं। यह हम सभी के लिए अनुकरणीय प्रयास है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2244576152486636&id=1598220847122173
मैं गुलशन जहां, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कटरा मनेपुर विकासखण्ड- भाग्यनगर, जनपद- औरैया।
📋कार्यभार ग्रहण से पूर्व की स्थिति:
▪️इस विद्यालय में पदोन्नति उपरान्त 14 दिसम्बर 2014 को जब मैंने कार्यभार ग्रहण किया था उस समय भौतिक परिवेश सामान्य और छात्र उपस्थिति कम थी।
📋बदलाव की मुहिम:
▪️भौतिक परिवेश बेहतर करने के क्रम में विद्यालय फर्श, शौचालय मरम्मत के साथ वालपुट्टी व रंगाई-पुताई, पर्याप्त फर्नीचर, टीएलएम, कक्षा कक्षों में मैटी, व्हाइटबोर्ड आदि की व्यवस्था की गई।
📋छात्र नामांकन में वृद्धि: -
▪️बदलते विद्यालय परिवेश से पिछले वर्ष 64 के मुकाबले इसवर्ष छात्र संख्या 110 हो गई जिसमें कई छात्र पास में स्थित निजी विद्यालयों को छोड़कर नामांकन को आये जो किसी चुनौती से कम नहीं है।
📋शिक्षा के स्तर में सुधार: -
▪️गतिविधि व टीएलएम के साथ कक्षा शिक्षण में बच्चे रुचि ले रहे हैं। जिससे बच्चों के ज्ञान में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
📋प्रोत्साहन व पुरस्कार:-
▪️बच्चों के हर अच्छे कार्य जैसे नियमित व सफाई से आने, सांस्कृतिक कार्यों में सहभागिता करने एवं शैक्षिक, खेलकूद व नवीन कार्य प्रदर्शन पर पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। जिसमें अजीत राजपूत(सअ) व मधु (शिमि) का निरन्तर सहयोग मिलता है।
📋वित्तीय व्यवस्था:-
उपलब्ध विद्यालय बजट के अलावा जहाँ भी आवश्यक्ता पड़ी अपनी ओर से विभिन्न कार्यों में वित्तीय सहयोग किया।
📋उपलब्धियां -
▪️जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में विद्यालय के 2 बच्चे राज्य स्तर के लिए चयनित।
▪️जनपदीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में विद्यालय से शामिल 7 बच्चों को आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
▪️आईसीटी(मोबाइल) कक्षा शिक्षण।
▪️जनसमुदाय का निरन्तर सहयोग।
▪️औसत छात्र उपस्थिति 80%।
📋संदेश -
▪️मुश्किलें हैं तो खुशियां भी हैं
बाधाएं हैं तो राहें भी हैं।
न रोको इन बढ़ते कदमों को
कल को ये दुनिया अपनी ही है।
साभार - गुलशन जहां (प्र०अ०)
प्रा०वि० कटरा मनेपुर, भाग्यनगर, औरैया
संकलन - ज्ञान प्रकाश,
टीम मिशन शिक्षण संवाद औरैया
👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
निवेदक: विमल कुमार
07-01-2019
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहन गुलशन जहां जनपद-औरैया से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित प्रयासों से वह कर दिखाया। जिसे बेसिक शिक्षा में असम्भव कहा जा सकता है। क्योंकि आज समाज के बीच निजी विद्यालय नाम एक प्रतिष्ठा और विश्वास का सूचक बन चुका है। लेकिन आपके प्रेरक प्रयासों ने यह विश्वास बेसिक शिक्षा के सरकारी कहे जाने वाले विद्यालय की ओर मोड़ दिया है। आज आपके विद्यालय में निजी विद्यालय के बच्चे वापस आ रहे हैं। यह हम सभी के लिए अनुकरणीय प्रयास है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2244576152486636&id=1598220847122173
मैं गुलशन जहां, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कटरा मनेपुर विकासखण्ड- भाग्यनगर, जनपद- औरैया।
📋कार्यभार ग्रहण से पूर्व की स्थिति:
▪️इस विद्यालय में पदोन्नति उपरान्त 14 दिसम्बर 2014 को जब मैंने कार्यभार ग्रहण किया था उस समय भौतिक परिवेश सामान्य और छात्र उपस्थिति कम थी।
📋बदलाव की मुहिम:
▪️भौतिक परिवेश बेहतर करने के क्रम में विद्यालय फर्श, शौचालय मरम्मत के साथ वालपुट्टी व रंगाई-पुताई, पर्याप्त फर्नीचर, टीएलएम, कक्षा कक्षों में मैटी, व्हाइटबोर्ड आदि की व्यवस्था की गई।
📋छात्र नामांकन में वृद्धि: -
▪️बदलते विद्यालय परिवेश से पिछले वर्ष 64 के मुकाबले इसवर्ष छात्र संख्या 110 हो गई जिसमें कई छात्र पास में स्थित निजी विद्यालयों को छोड़कर नामांकन को आये जो किसी चुनौती से कम नहीं है।
📋शिक्षा के स्तर में सुधार: -
▪️गतिविधि व टीएलएम के साथ कक्षा शिक्षण में बच्चे रुचि ले रहे हैं। जिससे बच्चों के ज्ञान में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
📋प्रोत्साहन व पुरस्कार:-
▪️बच्चों के हर अच्छे कार्य जैसे नियमित व सफाई से आने, सांस्कृतिक कार्यों में सहभागिता करने एवं शैक्षिक, खेलकूद व नवीन कार्य प्रदर्शन पर पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। जिसमें अजीत राजपूत(सअ) व मधु (शिमि) का निरन्तर सहयोग मिलता है।
📋वित्तीय व्यवस्था:-
उपलब्ध विद्यालय बजट के अलावा जहाँ भी आवश्यक्ता पड़ी अपनी ओर से विभिन्न कार्यों में वित्तीय सहयोग किया।
📋उपलब्धियां -
▪️जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में विद्यालय के 2 बच्चे राज्य स्तर के लिए चयनित।
▪️जनपदीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में विद्यालय से शामिल 7 बच्चों को आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
▪️आईसीटी(मोबाइल) कक्षा शिक्षण।
▪️जनसमुदाय का निरन्तर सहयोग।
▪️औसत छात्र उपस्थिति 80%।
📋संदेश -
▪️मुश्किलें हैं तो खुशियां भी हैं
बाधाएं हैं तो राहें भी हैं।
न रोको इन बढ़ते कदमों को
कल को ये दुनिया अपनी ही है।
साभार - गुलशन जहां (प्र०अ०)
प्रा०वि० कटरा मनेपुर, भाग्यनगर, औरैया
संकलन - ज्ञान प्रकाश,
टीम मिशन शिक्षण संवाद औरैया
👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
निवेदक: विमल कुमार
07-01-2019
Excellent
ReplyDeleteExcellent
ReplyDelete