चलो स्कूल अब तुम भी बहना
चलो स्कूल अब तुम भी बहना।
कृपया मान लो मेरा कहना।।2
चलो स्कूल ..........
सारे काम के साथ-साथ,
बहुत जरूरी है पढ़ना।
चलो स्कूल ........
अभी समय है पढ़ाई कर लो,
पछताओगी सुन लो वर्ना।
चलो स्कूल .........
किताबें और गणवेश मुफ्त है,
पढ़ लिखकर तुम आगे बढना।
चलो स्कूल .........
बड़े प्यार से सर जी पढ़ाते,
छोड़ो शर्म और तुम डरना।
चलो स्कूल .........
बड़े-बड़े काम तुम्हें हैं करना,
एक नया इतिहास है गढ़ना।
चलो स्कूल ...........
पूरा करेंगे भारत का सपना,
अब हमको अनपढ़ नहीं रहना।
चलो स्कूल ..........
रचयिता
कृपया मान लो मेरा कहना।।2
चलो स्कूल ..........
सारे काम के साथ-साथ,
बहुत जरूरी है पढ़ना।
चलो स्कूल ........
अभी समय है पढ़ाई कर लो,
पछताओगी सुन लो वर्ना।
चलो स्कूल .........
किताबें और गणवेश मुफ्त है,
पढ़ लिखकर तुम आगे बढना।
चलो स्कूल .........
बड़े प्यार से सर जी पढ़ाते,
छोड़ो शर्म और तुम डरना।
चलो स्कूल .........
बड़े-बड़े काम तुम्हें हैं करना,
एक नया इतिहास है गढ़ना।
चलो स्कूल ...........
पूरा करेंगे भारत का सपना,
अब हमको अनपढ़ नहीं रहना।
चलो स्कूल ..........
रचयिता
मनोहर लाल गौतम,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ,
विकास खंड -बीसलपुर,
nice
ReplyDeleteIntresting पोएम
ReplyDelete