आयतन, परिमाप, क्षेत्रफल

आयतन, परिमाप, क्षेत्रफल
  ट्रिक से करे इसको हल

अच्छे बच्चे बनकर, कर लो पढ़ाई
आयत का क्षेत्रफल लम्बाई ×चौड़ाई।

अच्छे बच्चे बनो तुम, करो न लड़ाई
त्रिभुज का क्षेत्रफल  1/2 आधार ×ऊँचाई।

अच्छे बच्चे बनो तुम, बनना न कायर
वर्ग का क्षेत्रफल भुजा का स्क्वायर (भुजा×भुजा)।

अच्छे बच्चे बनकर, डिग्री लो हायर
वृत्त का क्षेत्रफल पाई आर स्क्वायर ।

घन का आयतन भुजा के  power three
(भुजा×भुजा×भुजा)
लूडो का पासा है इसके साथ free .

घनाभ का आयतन लम्बाई×चौड़ाई×ऊँचाई
लैपटाॅप के साथ में फ्री है मोबाइल

साड़ी का डिब्बा, माचिस  का डिब्बा, ईंट है भारी
और घनाभाकार में आती है अलमारी।

बेलन का आयतन पाई आर स्क्वायर एच
शंकु का आयतन 1/3 पाई आर स्क्वायर एच

वर्ग का परिमाप=4 × भुजा
वर्ग के जैसा कोई नहीं दूजा ।

आयत का परिमाप=आयत की परिधि
इसका मान होता है   2(l+b)

त्रिभुज का परिमाप=तीनों भुजाओं का योग
चाप/त्रिज्या=होता है कोण ।

रचयिता
रेनू जायसवाल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय पकड़ी,
विकास खण्ड-चकिया,
जनपद-चन्दौली।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews