४४९~ अमिता शुक्ला प्राथमिक विद्यालय मठिया, वि०क्षे०-पुवायाँ, जनपद- शाहजहाँपुर, उ०प्र०

       🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- शाहजहाँपुर से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन अमिता शुक्ला जी से आपका परिचय करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से एक ऐसे स्वप्न को साकार किया जो साधारण रूप में असम्भव लगता है। लेकिन हौसलों की उड़ान ने अव्यवस्थित व्यवस्था के बीच से ही लघु में दीर्घ करने की सफलता प्राप्त की, जिससे विद्यालय ने, न सिर्फ सामाजिक पहचान प्राप्त की बल्कि समाज में शिक्षक शब्द के विश्वास को मजबूत किया। जो हम सब के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं। 

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2647135475564033&id=1598220847122173

👉1- शिक्षक का परिचय :-
अमिता शुक्ला
प्राथमिक विद्यालय मठिया, वि०क्षे०-पुवायाँ, जनपद- शाहजहाँपुर

नियुक्ति - 16.12.1998

👉2- विद्यालय की समस्याएं-
1-एक कमरे का विद्यालय
2-खेलने के मैदान का अभाव

👉3- समस्याओं के समाधान के प्रयास-
1- एक कमरे में चार कक्षाएं तथा प्रधानाध्यापक के लिए कार्नर
2- एक अतिरिक्त कक्ष जो स्टोर रुम और कक्षा-कक्ष दोनों है।

👉4- विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियाँ:-
1- पूरे कक्षा-कक्ष को स्वयं, शिक्षा मित्र रेखा रानी तथा बच्चों की सहायता से पाठ्यक्रम के अनुसार पेंट किया। कमरे की दीवारों पर दो ब्लैकबोर्ड हाथी व भालू के रूप में
3- पपेट, गतिविधियों, कहानियों प्रतियोगिताओं द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकास का प्रयास, म्यूजिक सिस्टम व माइक से प्रार्थना सभा।
4- दीवारों पर बच्चों के काम करने के लिए आकर्षक ग्रीन बोर्ड






















👉5- विद्यालय और बच्चों की उपलब्धियां:-
1- ब्लाक स्तर पर कक्षा चार की बच्ची ने बेटी बचाओ पर भाषण में प्रथम स्थान।
2- दो बार ब्लाक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय का प्रथम स्थान
3- ब्लाक स्तरीय सहायक सामग्री निर्माण में विद्यालय को प्रथम स्थान
4- जिला स्तर पर नवाचार मेला में विद्यालय को स्थान
5- जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद में कक्षा तीन के छात्र का प्रतिभाग
6- गत वर्ष मतदाता जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों व विद्यालय को पुरस्कार
7- प्राइवेट विद्यालय के बच्चों के साथ ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय की दिव्या मिश्रा व विक्रम राठौर को प्रथम व द्वितीय स्थान। इससे गतवर्षों से नामांकन में 20 छात्रों की वृद्धि।

👉6- शिक्षक और विद्यालय परिवार की उपलब्धियां:-
1- विद्यालय की प्रधानाध्यापक अमिता शुक्ला को जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार।
2- अमिता शुक्ला को राज्य स्तरीय कामिक्स निर्माण प्रतियोगिता में पुरस्कार।
3- अमिता शुक्ला को राज्य स्तरीय प्रथम कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में पुरस्कार।
4- विद्यालय की सहायक अध्यापक प्रेरणा आर्या ब्लाक स्तरीय द्वितीय कहानी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व जनपद पर द्वित्तीय स्थान।
5- सहायक अध्यापक सौम्या गुप्ता द्वारा निर्देशित व बच्चों द्वारा अभिनीत नाटक का राज्य स्तरीय द्वितीय नाटक प्रतियोगिता हेतु चयन
6- विद्यालय के कार्यों पर एक स्टोरी दूरदर्शन की टीम द्वारा दिखाई गयी।






👉7- मिशन शिक्षण संवाद परिवार के लिए आपका संदेश:-
मिशन शिक्षण संवाद हमारा परिवार है और हम सभी शिक्षक मिलकर विद्यालय व बच्चों के हित में निरन्तर प्रयासरत रहेंगे।
👉8- शिक्षक समाज के लिए आपका सुझाव व संदेश:- कोई भी समस्या और संसाधनों की कमी हौसले से बड़ी नहीं
हमारा ध्येय वाक्य *छोटा सा स्कूल हमारा सपने बड़े-बड़े हैं*

संकलन एवं सहयोग:
मनुजा द्विवेदी
मिशन शिक्षण संवाद

नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें।

Comments

Total Pageviews