४४३~ बलवन्त कुमार चौधरी प्राथमिक विद्यालय देवियापुर, ब्लॉक -बर्डपुर, जनपद- सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश

          🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- सिद्धार्थनगर से अनमोल रत्न शिक्षक साथी बलवन्त कुमार चौधरी जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ विविध शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बना दिया बल्कि बच्चों के लिए आकर्षण एवं समाज के लिए विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास है। 


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2642008542743393&id=1598220847122173

👉1..शिक्षक का परिचय:-
बलवन्त कुमार चौधरी
प्राथमिक विद्यालय देवियापुर, ब्लॉक -बर्डपुर, जनपद- सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 11/2/2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 02/4/2018

👉2- विद्यालय की समस्याए:-
#छात्र नामांकन में कमी
#छात्र उपस्थिति दर में कमी
#विद्यालय की साज-सज्जा एवं सुंदरीकरण
#विद्यालय में बच्चों की व्यवस्था
#विद्यालय के प्रति सामाजिक उदासीनता

👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
#छात्र नामांकन बढ़ाने हेतु गांव गांव जाकर पम्प्लेट, जनसंपर्क, एवं रैली के माध्यम से अभिभावकों में पढ़ाई के प्रति भरोसा उत्पन्न किया तथा प्रवेश उत्सव मनाया गया।
#विद्यालय में व्हाइटबोर्ड, चार्ट, बाला पेंटिंग, महापुरूषों के चित्रों, फूल, पेड़ पौधों द्वारा विद्यालय का वातावरण आकर्षक बनाया गया।
#बच्चों के लिए म्यूजिक सिस्टम, टोटी, टंकी, बेसिन, स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था
#अभिभावकों को जागरूक करने के लिए ptm, संपर्क एवं राष्ट्रीय त्योहारों,सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में आमंत्रण।











👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
#म्यूजिक सिस्टम द्वारा लय वद्ध तरीके द्वारा प्रार्थना सभा।
#योगा, अखबार वाचन, प्रेरक प्रसंग, स्वच्छता निरीक्षण।
#पुस्तकालय का निरंतर उपयोग, क्राफ्ट का निर्माण एवं प्रदर्शन, शनिवार को बाल सभा का आयोजन।
#मासिक टेस्ट एवं विशेष प्रदर्शन में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का पुरस्कार द्वारा उत्साहवर्धन
#शैक्षणिक टूर
#राष्ट्रीय पर्वों एवं वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम
#बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर योगा में मंडल विजेता।







👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धि:-
A- नामांकन विवरण: 160
B- उपस्थिति: 81%
C- पुरस्कार विवरण: मंडल(योगा ) विजेता बनने पर एवं वार्षिकोत्सव में प्रदर्शन को देखते हुए कपिलवस्तु वेलफेयर सोसाइटी एवं ग्राम प्रधान द्वारा बच्चे सम्मानित।

D- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: स्वच्छता विषय पर जिला स्तरीय कला प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट चित्रण हेतु विद्यालय के 3 बच्चों को पुरस्कार
E- अन्य उपलब्धियाँ:

👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
A- नवाचार:
B- सम्मान: विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, शैक्षणिक गतिविधियां, एवं विद्यालय व्यवस्था को देखते हुए आदरणीय DM, CDO, BSA, विधायक कपिलवस्तु एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शानदार वार्षिकोत्सव सम्पन्न करने के लिए DM, CDO एवं SP महोदय द्वारा प्रमाणपत्र।

















👉7- संकलन एवं सहयोग
दयाशंकर पाण्डेय
मिशन शिक्षण संवाद सिद्धार्थनगर
09-05-2020

नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें।🙏

Comments

Total Pageviews