४३८~ अनुराग अवस्थी (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय कचूरा ब्लॉक - पिसावां, जनपद- सीतापुर, राज्य- उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- सीतापुर से अनमोल रत्न शिक्षक साथी अनुराग अवस्थी जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय न सिर्फ शिक्षण गतिविधियों के केंद्र बना दिया बल्कि सामाजिक सहभागिता एवं सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2637509169859997&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:-
अनुराग अवस्थी (प्रधानाध्यापक)
प्राथमिक विद्यालय कचूरा ब्लॉक - पिसावां, जनपद- सीतापुर, राज्य- उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 07-01-2006
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 11-03-2011
👉2- विद्यालय की समस्याए:-
●1- विद्यालय भवन जर्जर और अनाकर्षक
●2- विद्यालय के पश्चात ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के भवन क्षति पहुंचाना और जुआ खेलना।
●3- कम नामांकन
●4- नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति
●5- बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता का अभाव
●6- विद्यालय के चारों ओर ग्रामीणों द्वारा गोबर कूड़ा (घूरा) लगाना।
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀1- विद्यालय के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय भवन के दुरुपयोग और क्षतिग्रस्त करने से रोकने के लिए एक रसोईया को अपने पास से कुछ और धनराशि देकर चौकीदारी करने के लिए राजी किया। जिससे इस समस्या का निवारण हो सका।
🥀2- विद्यालय भवन का सौंदर्यीकरण:
⚘a- भवन की आयल पेंट के द्वारा पुताई कराई।
⚘b- वृक्षारोपण का कार्य कराया।
⚘c- जर्जर फर्श की मरम्मत कराई।
🥀3- कक्षा कक्ष सौंदर्यीकरण:
⚘a- कक्षा में t.l.m. संबंधित फ्लेक्स और निर्मित चार्ट लगाए।
⚘b- प्रत्येक कक्ष में ग्रीन बोर्ड या व्हाइट बोर्ड की उपलब्धता कराई।
⚘c- बच्चों को चल चित्रों के माध्यम से पठन-पाठन के लिए टीवी की व्यवस्था की।
⚘d- विद्युतीकरण व्यवस्था को सही करा कर प्रत्येक कक्षा-कक्ष में पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित की।
🥀4- परिवेश सौंदर्यीकरण:
⚘a- प्रार्थना आदि के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की।
⚘b- ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के चारों ओर लगाया गया कूड़ा करकट ग्राम प्रधान की सहायता से हटवाया।
⚘c- ग्राम प्रधान से बार-बार आग्रह कर चाहरदिवारी, समरसेबल पंप, प्रांगण में इंटरलॉकिंग और शौचालय को व्यवस्थित करवाया।
🥀5- नामांकन वृद्धि हेतु प्रवेश महोत्सव, जन्मोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिभावक संपर्क, ग्राम शिक्षा समिति को सक्रिय किया जिसके फलस्वरूप नामांकन में उत्तरोत्तर सुधार हुआ है।
🥀6- नामांकन के सापेक्ष उपस्थित में वृद्धि के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार झूले आदि की व्यवस्था की। अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से फोन द्वारा संपर्क किया, खुद भी संपर्क किया और अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों को घरेलू कार्यों की वजह से विद्यालय जाने से न रोके।
🥀7- बच्चे विद्यालय में लगातार आते रहे इस लिए धार्मिक और सामाजिक पर्व पर उसी पर्व जैसा वातावरण बनाने का प्रयास किया होली पर रंगोत्सव, हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता, विजयादशमी पर दशानन पुतला दहन, दीपावली पर दीप सज्जा रंगोली प्रतियोगिता, रक्षाबंधन पर राखी मेकिंग के साथ-साथ अंतिम शनिवार को बाल सभा और प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे आदि कार्यक्रमों से बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित किया।
🥀8- अभिभावकों और ग्रामीणों को विद्यालय से जोड़ने के लिए विभिन्न शासकीय कार्यों और योजनाओं की जानकारी रैली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से दी।
🥀9- शासन की स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विद्यालय की बालिका रोली मिश्रा के हृदय में छिद्र की शल्य चिकित्सा करवा कर उसको स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखायी।
🥀10- विगत 2 वर्षों से क्रमशः *दो व तीन दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड कैंप* का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को भ्रमण, campfire और स्काउटिंग से संबंधित बातों से अवगत कराया। इस वर्ष के समापन कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य श्री जेपी मिश्र द्वारा विद्यालय परिवार की अच्छे कैंप के लिए सराहना भी की गई।
👉4- विद्यालय और बच्चों की उपलब्धि:
🥀अविष्कार दिवस पर बीआरसी स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
🥀 खेलकूद में बीआरसी स्तर पर विभिन्न पुरस्कार बच्चे प्राप्त कर चुके है।
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दो बार उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद ने मेरे विद्यालय के तथा विद्यालय के बच्चों के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को गति और सही राह दिखलाई है। प्रत्येक स्तर पर मिशन शिक्षण संवाद के विभिन्न सिपाहियों द्वारा जो मार्गदर्शन दिया जाता है वह अत्यंत ही प्रेरणादायक होता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश :- शिक्षक एकमात्र व्यक्ति है जिसके पास कोई व्यक्ति अपने रोते हुए बच्चे को भी इस भरोसे से छोड़ देता है कि शिक्षक मेरे बच्चे को सही राह दिखला कर एक सभ्य सुसंस्कृत नागरिक बना देगा और उसके रुदन को मुस्कान में परिवर्तित कर देगा। बस यही प्रयास हम सभी को करना चाहिए, जय हिंद!
👉9- संकलन एवं सहयोग
अजय सिंह सीतापुर
टीम मिशन शिक्षण संवाद
04-05-2020
नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग एवं सुझाव को लिखें वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर।
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- सीतापुर से अनमोल रत्न शिक्षक साथी अनुराग अवस्थी जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय न सिर्फ शिक्षण गतिविधियों के केंद्र बना दिया बल्कि सामाजिक सहभागिता एवं सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2637509169859997&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:-
अनुराग अवस्थी (प्रधानाध्यापक)
प्राथमिक विद्यालय कचूरा ब्लॉक - पिसावां, जनपद- सीतापुर, राज्य- उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 07-01-2006
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 11-03-2011
👉2- विद्यालय की समस्याए:-
●1- विद्यालय भवन जर्जर और अनाकर्षक
●2- विद्यालय के पश्चात ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के भवन क्षति पहुंचाना और जुआ खेलना।
●3- कम नामांकन
●4- नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति
●5- बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता का अभाव
●6- विद्यालय के चारों ओर ग्रामीणों द्वारा गोबर कूड़ा (घूरा) लगाना।
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀1- विद्यालय के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय भवन के दुरुपयोग और क्षतिग्रस्त करने से रोकने के लिए एक रसोईया को अपने पास से कुछ और धनराशि देकर चौकीदारी करने के लिए राजी किया। जिससे इस समस्या का निवारण हो सका।
🥀2- विद्यालय भवन का सौंदर्यीकरण:
⚘a- भवन की आयल पेंट के द्वारा पुताई कराई।
⚘b- वृक्षारोपण का कार्य कराया।
⚘c- जर्जर फर्श की मरम्मत कराई।
🥀3- कक्षा कक्ष सौंदर्यीकरण:
⚘a- कक्षा में t.l.m. संबंधित फ्लेक्स और निर्मित चार्ट लगाए।
⚘b- प्रत्येक कक्ष में ग्रीन बोर्ड या व्हाइट बोर्ड की उपलब्धता कराई।
⚘c- बच्चों को चल चित्रों के माध्यम से पठन-पाठन के लिए टीवी की व्यवस्था की।
⚘d- विद्युतीकरण व्यवस्था को सही करा कर प्रत्येक कक्षा-कक्ष में पंखे की व्यवस्था सुनिश्चित की।
🥀4- परिवेश सौंदर्यीकरण:
⚘a- प्रार्थना आदि के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की।
⚘b- ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के चारों ओर लगाया गया कूड़ा करकट ग्राम प्रधान की सहायता से हटवाया।
⚘c- ग्राम प्रधान से बार-बार आग्रह कर चाहरदिवारी, समरसेबल पंप, प्रांगण में इंटरलॉकिंग और शौचालय को व्यवस्थित करवाया।
🥀5- नामांकन वृद्धि हेतु प्रवेश महोत्सव, जन्मोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अभिभावक संपर्क, ग्राम शिक्षा समिति को सक्रिय किया जिसके फलस्वरूप नामांकन में उत्तरोत्तर सुधार हुआ है।
🥀6- नामांकन के सापेक्ष उपस्थित में वृद्धि के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए स्टार ऑफ द मंथ पुरस्कार झूले आदि की व्यवस्था की। अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से फोन द्वारा संपर्क किया, खुद भी संपर्क किया और अभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चों को घरेलू कार्यों की वजह से विद्यालय जाने से न रोके।
🥀7- बच्चे विद्यालय में लगातार आते रहे इस लिए धार्मिक और सामाजिक पर्व पर उसी पर्व जैसा वातावरण बनाने का प्रयास किया होली पर रंगोत्सव, हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता, विजयादशमी पर दशानन पुतला दहन, दीपावली पर दीप सज्जा रंगोली प्रतियोगिता, रक्षाबंधन पर राखी मेकिंग के साथ-साथ अंतिम शनिवार को बाल सभा और प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे आदि कार्यक्रमों से बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित किया।
🥀8- अभिभावकों और ग्रामीणों को विद्यालय से जोड़ने के लिए विभिन्न शासकीय कार्यों और योजनाओं की जानकारी रैली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से दी।
🥀9- शासन की स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विद्यालय की बालिका रोली मिश्रा के हृदय में छिद्र की शल्य चिकित्सा करवा कर उसको स्वस्थ जीवन जीने की राह दिखायी।
🥀10- विगत 2 वर्षों से क्रमशः *दो व तीन दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड कैंप* का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को भ्रमण, campfire और स्काउटिंग से संबंधित बातों से अवगत कराया। इस वर्ष के समापन कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य श्री जेपी मिश्र द्वारा विद्यालय परिवार की अच्छे कैंप के लिए सराहना भी की गई।
👉4- विद्यालय और बच्चों की उपलब्धि:
🥀अविष्कार दिवस पर बीआरसी स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
🥀 खेलकूद में बीआरसी स्तर पर विभिन्न पुरस्कार बच्चे प्राप्त कर चुके है।
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दो बार उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद ने मेरे विद्यालय के तथा विद्यालय के बच्चों के उत्थान के लिए किए गए प्रयासों को गति और सही राह दिखलाई है। प्रत्येक स्तर पर मिशन शिक्षण संवाद के विभिन्न सिपाहियों द्वारा जो मार्गदर्शन दिया जाता है वह अत्यंत ही प्रेरणादायक होता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश :- शिक्षक एकमात्र व्यक्ति है जिसके पास कोई व्यक्ति अपने रोते हुए बच्चे को भी इस भरोसे से छोड़ देता है कि शिक्षक मेरे बच्चे को सही राह दिखला कर एक सभ्य सुसंस्कृत नागरिक बना देगा और उसके रुदन को मुस्कान में परिवर्तित कर देगा। बस यही प्रयास हम सभी को करना चाहिए, जय हिंद!
👉9- संकलन एवं सहयोग
अजय सिंह सीतापुर
टीम मिशन शिक्षण संवाद
04-05-2020
नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग एवं सुझाव को लिखें वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर।
सतत प्रयास से परिणाम तक
ReplyDeleteremarkable journey.showing way to all others how a one can make changes.
ReplyDeleteI very proude fill of you and this school
ReplyDelete