विश्व ऑटिज्म दिवस

2 अप्रैल को है मनाया जाता,

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस।

सन 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने,

पूरे विश्व में घोषित किया ऑटिज्म दिवस‌।।‌‍‌


ऑटिज्म होती आजीवन न्यूरोलॉजिकल बीमारी,

जो कुछ बच्चों में है पाई जाती।

यह बच्चों के मानसिक विकास को कम कर देती,

प्रथम तीन वर्षों में ही लक्षण दिखाने लग जाती।।


ऑटिज्म होती ऐसी मानसिक बीमारी,

जिसमें एक ही बात दोहराते रहते बच्चे।

नीला रंग प्रतीक हुआ इस बीमारी का,

असामान्य व्यवहार करने लगते बच्चे।।


मिर्गी के दौरे तक पड़ने लगते,

स्पीच थेरेपी है इलाज की आस जगाती।

सुनने-बोलने में असमर्थ होने लगते,

सारा जीवन है अन्धकार बना देती।।


रचयिता
साधना,
प्रधानाध्यापक
कंपोजिट स्कूल ढोढ़ियाही,
विकास खण्ड-तेलियानी,
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews

1165151