ज्योतिबा फुले
11 अप्रैल 1827 को जन्म लिया,
समाज सुधारक ज्योतिबा फुले ने।
सावित्रीबाई फुले से विवाह किया,
सफल दार्शनिक व क्रांतिकारी ने।।
शिक्षित समाज के प्रबल समर्थक,
गठन किया सत्यशोधक समाज का।
कहलाए लेखक संग महान विचारक,
किया उत्थान स्त्रियों व दलितों का।।
मुक्त किया कुप्रथाओं से समाज को,
विधवा विवाह के बन कर समर्थक।
कराया पास एग्रीकल्चर एक्ट को,
बने सफल कर्मठ समाज प्रबोधक।।
सम्मानित किया मुंबई ने,
महात्मा की उपाधि देकर।
किया गौरवान्वित ब्रिटिशों ने
स्त्री शिक्षा का जनक कहकर।।
रचयिता
आरती यादव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रनिया प्रथम,
विकास खण्ड-सरवनखेड़ा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment