दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य, ७६३

*🌞आपका दिन शुभ हो*🙏🇮🇳🙏
••••••••••••••••••••
*📜दैनिक श्यामपट्ट संदेश कार्य* ७६३
 *📜Daily Black board Update-763*
•••••••••••••••••••••
*दिनांक/Date:*  
05/04/2021
*दिन/Day:* सोमवार/Monday
•••••••••••••••••••••

🌈 *आज का विचार/Today's Thought*
*"शिक्षा से ज्यादा अनमोल कुछ भी नहीं है।"*

*"There is nothing more precious than education."*

🔰 *सामान्य ज्ञान/General Knowledge*
🔰 
प्रश्न:-समता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर:-5 अप्रैल (बाबू जगजीवन राम का जन्म दिवस)

Question: When is Samata Divas celebrated?

Answer: -5 April (Birthday of Babu Jagjivan Ram)

*📗Today's Word📗*

Lemon - नींबू - निम्बुकम्

🗓 *विशेष/Special* 🗓️

राष्ट्रीय सामुदायिक दिवस

National Community Day

राष्ट्रीय समुद्री दिवस

National Maritime Day




💐* पुण्यतिथि /Death Anniversary * 💐
पंण्डिता रमाबाई - प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक।
5 अप्रैल,1922

 Pandita Ramabai - Eminent Indian scholar and social reformer.
April 5, 1922



*रोचक तथ्य:*
हमारे दिमाग में अच्छी यादों से ज्यादा बुरी यादों को याद रखने की क्षमता होती है।

फेसबुक लिंक👉
_____________________________
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2914791888798389&id=1598220847122173

_____________________________
🙏🇮🇳 मित्रों आप सभी से निवेदन है कि आप इन्हें अपने विद्यालय के किसी एक श्यामपट्ट  पर लिख कर विद्यालय में नियमित रूप से छात्रों को श्यामपट्ट कार्य विवरण को बताएं। श्यामपट्ट में विद्यालय का नाम व जनपद भी अंकित करें। विद्यालय उपरांत आप उस श्यामपट्ट की फोटो कमेंट बॉक्स में भेजें। *_माह के अंत में दैनिक श्यामपट कार्य का टेस्ट रखें और बच्चों को प्रोत्साहित भी करें। श्यामपट्ट कार्य टेस्ट पेपर मिशन शिक्षण संवाद से माह के प्रथम सप्ताह में प्राप्त करें।_*

👉निवेदन 🙏🏻
नोट:-कृपया विद्यालय समय में समूहों पर आपात और अतिआवश्यक मैसेज के अतिरिक्त कोई भी मैसेज, फोटो/श्यामपट फोटो, वीडियो अथवा ऑडियो न भेजें।

_🖍सहयोग और संकलन:_
*🔲टीम श्यामपट्ट मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews