पंचायती राज दिवस
प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को,
पंचायती राज दिवस मनाएँ।
यह विशेष दिन ही बच्चों,
स्थानीय स्वशासन का महत्व बताएँ।।
स्थानीय प्रशासन ही सँभालें,
जमीनी स्तर पर बागडोर।
ग्राम स्वराज की संकल्पना से,
खुशहाली होवे चहुँओर।।
73वें संविधान संशोधन ने,
इस स्वप्न को सच किया।
बलवंत राय मेहता की विकेंद्रीकरण,
की सिफारिशों को मान लिया।।
लोकतंत्र की नींव को,
मिला एक नया आधार।
ग्राम, ब्लॉक और जिले में,
हुई नई व्यवस्था तैयार।।
राजस्थान के नागौर से,
शुरुआत हुई इसे मनाने की।
बँटे बोझ केंद्र और राज्य का,
जनमानस तक हर सुविधा पहुँचाने की।।
रचयिता
ज्योति विश्वकर्मा,
सहायक अध्यापिका,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जारी भाग 1,
विकास क्षेत्र-बड़ोखर खुर्द,
जनपद-बाँदा।
Comments
Post a Comment