विश्व यकृत दिवस
यकृत संबंधी विभिन्न बीमारियों के, जागरूकता के लिए
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने, 19 अप्रैल विश्व यकृत दिवस निर्धारित किए
दिवस विशेष 19 अप्रैल यकृत के प्रति सचेत करता है,
विषाक्त पदार्थ खाने से, लीवर को संक्रमित करता है।
मानव शरीर का एक जटिल और दूसरा बड़ा अंग है लीवर,
संक्रमण और बीमारियों से लड़ता, रक्त शर्करा को नियमित रखता है लीवर।
रक्त के थक्के के निर्माण में, यकृत सहायता है करता,
पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर ही, रोग लक्षण प्रकट करता।
विनती यही चिकित्सक, जन मानस से बारम्बार करें,
स्वस्थ्य, संतुलित भोजन व रोज कुछ व्यायाम करें।
अल्कोहल, धूम्रपान और ड्रग्स को अब "ना" बोलें
अपने लीवर की सुरक्षा करें व हेपेटाइटिस रोग रोकें।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment