रिजर्व बैंक स्थापना दिवस

आओ बच्चों कुछ ज्ञान बताएँ,

बैंक से तुम्हारा परिचय कराएँ।

रिजर्व बैंक को तुम सब जानो,

मुख्यालय कोलकाता में तुम जानो।।


1अप्रैल 1935 स्थापना इसकी,

नीतियाँ निर्धारित होती हैं बैंक की,

गवर्नर बैठते केंद्रीय कार्यालय में,

सतर्क रहती कार्यकारिणी इसकी।।


1937 में मुंबई बना कार्यालय,

धन का इसको कहते हैं आलय,

उद्देश्य पर्यवेक्षण और समायोजन,

हर महीने बैठक का आयोजन।।


धोखाधड़ी से हमको है बचाना,

नियमों से हमको जागरूक है कराना।

अध्यक्ष गवर्नर, पदेन सदस्य उप गवर्नर,

जिसे बोर्ड का उपाध्यक्ष नामित कराना।।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।


Comments

Total Pageviews