महिला सशक्तीकरण विशेषांक 269, आरती सोनकर, वाराणसी
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-269*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनांक 01 अप्रैल 2021)
नाम - आरती सोनकर
पद - सहायक अध्यापक
विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर खुर्द, चोलापुर, वाराणसी
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
*जीवन का ही दूसरा नाम संघर्ष है।*
*विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-*
*जहाँ चाह, वहाँ राह*
*🌄भौतिक परिवेश*-भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने हेतु विद्यालय की दीवारों पर सन्देशयुक्त बाला पेंटिग का कार्य मेरे द्वारा किया गया।
*👨👩👧👦जन जागरूकता अभियान* जनसमुदाय को विद्यालय के प्रति विश्वास करने हेतु गाँव मे चौपाल का आयोजन कर ग्रामीण और अभिभावको में विद्यालय और बच्चों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।
*🎂मीना का जन्मोत्सव*-मीना मंच के अंतर्गत मीना का जन्मदिन गाँव मे जाकर धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर अभिभावक ज्यादा सक्रिय हुए और अपने विचारों को खुल कर रखा।
*💪मिशन शक्ति* कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक दिवस
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,
मौलिक अधिकार,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा
लैंगिक समानता,बाल विवाह
दहेज प्रथा जैसे मुद्दो पर पोस्टर्स के माध्यम से गाँव मे लोगो को जागरूक किया।
*👨👩👧👦अभिभावक सम्पर्क*-कोविड 19 के दौरान अभिभावकों से मोबाइल एवं वाट्सएप के दौरान रोज सम्पर्क करके उनके बच्चों के प्रगति के बारे में जानने का कार्य किया जिस कारण अभिभावक एवं बच्चों से सम्पर्क बना रहा।
*कोविड 19 के दौरान* कोविड19 के दौरान बच्चों का वाट्सएप ग्रुप बना कर प्रतिदिन शैक्षणिक कार्य सांझा करती रही एवं जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन नही था उनसे कीपैड फ़ोन से बराबर सम्पर्क कर के शैक्षणिक कार्य करती रही।
*मेरा घर मेरा विद्यालय* के अंतर्गत मोहल्लावार जाकर बच्चों को पठन-पाठन से जोड़ने का कार्य किया।
*विद्यालय एवं विद्यार्थियों की उपलब्धियां*
🧘♀️योगाभ्यास प्रतियोगिता में बच्चों ने जिले स्तर पर स्थान प्राप्त किया।
*👩🦰मेरी उड़ान प्रतियोगिता* में कक्षा-5 की छात्रा प्रदेश स्तर पर चयनित होकर पूरे विद्यालय परिवार को गौरान्वित किया।
*पुरस्कार विवरण*
⭐DM वाराणसी व CDO वाराणसी द्वारा नवाचारी शिक्षक के रूप में सम्मानित
⭐जनपद स्तर पर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में डायट प्रचार्य सर द्वारा सम्मानित
⭐BSA वाराणसी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित
⭐राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता(2018) में राज्य स्तर पर प्राप्त गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र
⭐राज्य स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता (2019) में प्राप्त गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र
⭐द्वितीय आदर्श पाठ योजना में राज्य स्तर पर प्राप्त गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र
⭐SCERT द्वारा *विशिष्ट प्रतिभा सम्मान* से सम्मानित।
⭐स्वच्छता वारियर्स अवॉर्ड से सम्मानित
⭐मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मान।
मिशन शिक्षण संवाद का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने हमें अपने हुनर का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान किया जहा हम अपने शिक्षक समाज के बीच एक दूसरे के ज्ञान और प्रतिभाओं से रूबरू होते रहे है। कोविड 19 के दौरान ICT का प्रशिक्षण देकर ICT विद्या में दक्ष करने के लिये मैं विशेष
आभार व्यक्त करती हूँ मिशन के टेक्निकल टीम का जिन्होंने हमे इस योग्य बनाया की आज हम अपने कार्यो का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।*कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,*
*अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।*यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,*
*यह तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी है।*🙏
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment