५१७~ युद्धवीर सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड

                  🏅अनमोल रत्न🏅 


मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड से शिक्षा के उत्थान को सतत समर्पित अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी भाई युद्धवीर सिंह जी से कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से जब भी जहाँ भी रहे, एक शिक्षक के रूप में शिक्षा के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य किया। जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान सेवा के पूर्व से लेकर आज तक एक आदर्श और शिक्षा के उत्थान को समर्पित शिक्षक के रूप में सम्मान और सामाजिक विश्वास को मजबूत करने में सफलता प्राप्त की है। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य के साथ प्रोत्साहित करने वाला कार्य है। 



आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:- 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2923289534615291&id=1598220847122173 


👉1-शिक्षक का परिचय : युद्धवीर सिंह

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड 


प्रथम नियुक्ति-06/03/2009

वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति-अक्टूबर 2019 


👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :-

👉A- स्वयं के प्रयास- स्वयं के प्रयास से विद्यालय को आकर्षक बनाये जाने एवं छात्र संख्या में वृद्धि करने के प्रयास किये गए है।




👉B- विद्यालय में मार्च 2020 में प्रार्थी को प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी मिली, कुछ समय बाद ही कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लॉक डाउन घोषित हो गया। विद्यालय परिवार के सक्रिय सहयोग से छात्रों को खाद्य सुरक्षा भत्ता एवं वर्कशीट वितरण का कार्य कराया गया है तथा विद्यालय भवन बनने के उपरांत संकुल व ब्लॉक में कार्यरत अन्य अध्यापकों का सहयोग भी हमें प्राप्त हुआ है।संकुल के समस्त अध्यापकों के सहयोग से संकुल स्तरीय वार्षिक पत्रिका "रूपान्तरण" का प्रकाशन किया गया है और अन्य अध्यापकों के सहयोग से आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिये कक्षा-कक्षों को सुसज्जित किया गया है। जो कि सराहनीय सहयोग रहा है।

👉C- जनप्रतिनिधियों के सहयोग से: - विद्यालय के सौन्दर्यीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। नगर निगम काशीपुर की मेयर महोदया श्रीमती ऊषा चौधरी जी के द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान किया गया है। साथ ही सहायक नगर आयुक्त महोदय श्री आलोक  उनियाल जी का भी सहयोग प्राप्त हुआ है तथा वार्ड न.01 की पार्षद महोदया श्रीमती बीना नेगी द्वारा भी सहयोग सदैव प्रदान किया जाता रहा है।

👉D- विद्यालय के रंग-रोगन, आकर्षक फर्नीचर हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति को रू. 3 लाख 55 हजार एवम आंगनबाड़ी को आधुनिक बनाये जाने हेतु रू. 2 लाख 47 हजार की धनराशि मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री हिमांशु खुराना के अतुलनीय सहयोग से मा. जिलाधिकारी महोदया ऊधम सिंह नगर श्रीमती रंजना राजगुरु जी द्वारा अनटाइड फण्ड से उप शिक्षा अधिकारी के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति को प्रेषित की गई। उप जिलाधिकारी काशीपुर श्री गौरव सिंघल के सहयोग से highmost lights लगाई गई हैं। A.R.T.O.रामनगर के सहयोग से कक्षा-कक्षों  के लिए लैंप और A.R.TO. काशीपुर द्वारा विद्यालय की दीवार पर छात्रों को परिवहन के नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक बड़ा फ्लेक्स लगाया गया है।

👉E- जन सहभागिता के सहयोग से विद्यालय में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा विद्यालय को दो कम्प्यूटर व एक प्रिंटर प्रदान किये गए।

👉F- दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गुरदयाल सिंह द्वारा विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए हिंदी/अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें प्रदान की गईं।

👉3- किये गए प्रयासों का परिणाम- कुछ माह में ही छात्रों को शतरंज की बिसात बिछाने में माहिर करना और प्रतियोगिता के लिए तैयार करना।

🌟A- प्रयास से पहले नामाँकन- 57

🌟प्रयास के बाद नामाँकन- 82

🌟B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत- कोरोना काल में शत-प्रतिशत छात्रों को वर्कशीट के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने का कार्य किया गया।

🌟C- विभिन्न प्रकार की संकुल स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जनपद स्तरीय, प्रतियोगिताओं में भागीदारी।

👉4-विद्यार्थियों की उपलब्धियां-विभागीय प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

🌟A- प्रार्थी के प्रयासों से पूर्व में कार्यरत विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर लच्छी, काशीपुर में दो छात्र-छात्राओं का चयन आश्रम पद्धति विद्यालय में हुआ।

🌟B- कोरोना काल के पश्चात नवीन शैक्षिक सत्र से कक्षा 5 के छात्रों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराये जाने हेतु प्रयासरत।

🌟C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ- कोरोना काल में उपलब्धियाँ प्राप्त नहीं हो सकीं। लेकिन प्रार्थी के प्रयासों से पूर्व में कार्यरत विद्यालय के छात्र गौरव कुमार का जनपदीय खेल महाकुम्भ में चयन।

👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण गतिविधियाँ -

विद्यालय में प्रत्येक कक्षा-कक्ष को छात्रों को प्रेरित करने हेतु तैयार किया गया है।

🌟सामाजिक एवम खेलकूद गतिविधियाँ- प्रार्थी ने शारीरिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया है, इसलिए छात्रों को सामाजिक एवं व्यवहारिक और खेलकूद प्रतियोगिता हेतु भविष्य निर्माण करने हेतु प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं जिससे भविष्य में सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकें।

👉6- शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां-

🌟A- शिक्षक का नवाचारी विवरण- प्रार्थी द्वारा सदैव नवाचारी प्रयास किये जा रहे हैं, जिस लिए प्रार्थी को उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जाता रहा है।

🌟B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरुस्कारों का विवरण- प्रार्थी को रोटरी क्लब द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया है और लॉकडाउन अवधि में किये गए प्रयासों के कारण जोइंड डायरेक्टर (mdm) उत्तराखंड द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया है। सरकारी सेवा में आने से पूर्व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा वर्ष 2007-2008 में सराहनीय कार्य करने हेतु बेस्ट PTI प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है।

🌟C-शिक्षक की अन्य उपलब्धियाँ- ब्लॉक व जनपद स्तर पर प्रार्थी के प्रयासों को सराहा गया है और नवीन शैक्षिक सत्र से पूर्व ही विद्यालय में 150 छात्रों के नामांकन हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

👉7- मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-: शिक्षा के क्षेत्र में मिशन शिक्षण संवाद परिवार के द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं, शिक्षकों के नवाचारी प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। इन सबके लिए हम सभी शिक्षक मिशन शिक्षण संवाद टीम के समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

👉8- शिक्षक समाज के लिए संदेश-: शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे समस्त विद्वान एवम  बुद्धिजीवियों का राष्ट्र को सक्षम, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित नागरिक प्रदान करना ही एकमात्र उद्देश्य है इस पूण्य कार्य के लिए सभी शिक्षक समाज का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। विद्यालय भवन के उद्घाटन समारोह वाले दिन प्रधानाध्यापक महोदय की नियुक्ति की गई है। 


9- संकलन एवम सहयोग-:

नाम-युद्धवीर सिंह

सहयोग-विकास खण्ड काशीपुर में तैनात उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीतिका जोशी का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहा है। श्रीमती जोशी के प्रयासों से ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा का चयन राज्य सरकार के पायलट प्रोजेक्ट "रूपान्तरण" के अंतर्गत हुआ और उनकी विश्ववसनीयता के कारण ही प्रार्थी को कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रार्थी सदैव उनको मंगलकामनाएं प्रेषित करता है। 


प्रार्थी :- 

युद्धवीर सिंह स. अ.

रा.प्रा.वि. रम्पुरा काशीपुर

जनपद-ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड


नोट : मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग, सुझाव और संवाद के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏

Comments

Total Pageviews