महिला सशक्तीकरण 271, उषा गौड़, उत्तराखंड
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-271*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2916137951997116&id=1598220847122173
(दिनांक 06 अप्रैल 2021)
नाम- उषा गौड़
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय-रा०पू०मा०वि०-डोईवाला, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
प्रथम नियुक्ति तिथि- ०9 मार्च 1995, जनपद -चमोली
*विद्यालय की समस्याओं का समाधान*
🎄कार्यभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम ठहराव की समस्या को दूर करने के लिए *गांव में घूम घूम कर अभिभावकों को जागरूक* कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया।
🎄लॉक डाउन के समय भी अपने विद्यालय के बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप से छात्रों की पढ़ाई जारी रखी।
🎄 बच्चो के लिए *सभी विषयों के लिए tlm* बनाएं।
🎄 *वीडियो बनाकर आनलाइन पढाई जारी रखी।
🎄 *प्रत्येक शनिवार NO BAG DAY* के रूप में मनाया गया.
🎄अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग अलग प्रकार से सम्मानित किया ।
🎄सभी कक्षाओं में विषयवार टी.एल.एम. निर्माण कर पढाया गया ।
🎄 हर दिन स्वयं दैनिक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर व वर्कशीट निर्माण कर व्हाट्सएप ग्रुप और आफलाइन बच्चों तक बस्ती-बस्ती सम्पर्क कर शिक्षण कार्य करवाया गया।
🎄 प्रार्थना-सभा को रोचक बनाया गया तथा प्रत्येक दिन नयी-नयी प्रार्थना व समूहगान सिखाया गया व व्यक्तिगत स्वच्छता प्रार्थना सभा में ही समझाई गई।
👉 *विद्यालय और विद्यार्थियों की उपलब्धियां* -
🎄छात्रों का प्राइवेट विद्यालयों से सरकारी विद्यालयों में प्रस्थान। जिसका परिणाम विद्यालय की छात्र संख्या 125 से बढकर 185 हो गयी है ।
🎄मिशन शिक्षण संवाद द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये ।
🎄 विद्यालय में quantity नहीं quality education पर ज़ोर देना।
👉 *छात्र उपस्थिति* -
🎄छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु विद्यालय में *खेल खेल में शिक्षा* को स्थान दिया गया।
🎄प्रतिदिन आनन्दम् कक्षा, योगाभ्यास और व्यायाम को महत्व दिया गया।
🎄घर-घर जाकर *अभिभावक से संपर्क* बढ़ाया गया।
🎄 *स्कूल चलो अभियान* को सफल बनाने हेतु रैली का बड़े मनोरंजक तरीके से आयोजन किया गया। व विद्यालय प्रबन्धन समिति व अभिभावकों के द्वारा भी बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु जागरूक किया गया।
👉 *शिक्षक की उपलब्धि* -
🎄 * 2009 में दक्षता पुरस्कार से,2019 में मिशन शिक्षण संवाद टीम से, 2020 में बेस्ट टीचर आफ द ईयर अवार्ड, 2021 में शिक्षारत्न सम्मान, तथा 8 मार्च 2021 में राज्य महिला आयोग से तथा वक्त-वक्त पर मिशन शिक्षण संवाद टीम से सम्मानित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
🎄जिस विद्यालय में भी रही छात्र संख्या का बढ़ना व नियमित 100% छात्र उपस्थिति रही।
🌹 *मिशन शिक्षण संवाद से 2019 में जुड़ने के बाद उपलब्धियां-*🌹
🎄 कोविड-19 महामारी के दौरान मिशन शिक्षण संवाद द्वारा करवाई गई कार्यशालाओ में प्रतिभागिता तथा दैनिक शिक्षण सामाग्री और वर्कशीट निर्माण में सहयोग किया।
🎄 E- सर्टिफिकेट द्वारा मिशन शिक्षण संवाद की कार्यशालाओं में सम्मानित, समय-समय पर मिशन शिक्षण संवाद टीम द्वारा सम्मानित तथा वर्ष 2020 में अनमोल रत्न हेतु चुना जाना।
🎄मिशन शिक्षण संवाद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर करवाई गई कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में प्रतिभाग किया।
🎄मिशन शिक्षण संवाद टीम के वर्किंग टीम में दैनिक शिक्षण कार्य हेतु सहयोगी के रुप में कार्यरत।
*मिशन की अलग पहचान, दिशा दिखलाई नयी-नयी।*
*नित्य नया ज्ञान सीखने के लिए, मिशन के रुप में एक नया संसार मिला है।।*
*मिशन की टोली बेसिक का उत्थान कर दुनिया में एक नयी मिसाल कायम करेगी। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।* 🙏💐
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment