9- मेरा विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंतोला विकासखंड - हवालबाग, जिला - अल्मोड़ा, राज्य - उत्तराखंड

 🏡 *मेरा विद्यालय मेरा गौरव* 🏡


👉1- विद्यालय का नाम :

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंतोला

विकासखंड - हवालबाग, जिला - अल्मोड़ा, राज्य - उत्तराखंड

👉2- स्थापना - 2002



https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2737912399819673&id=1598220847122173


👉3- छात्रों की उपलब्धि :

🥀a-) शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन

🥀b-) क्रीड़ा के क्षेत्र में :

ब्लॉक स्तरीय जिला स्तरीय विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग एवं गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रान्ज मेडल प्राप्त किए।

🥀c-) पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में : प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वृक्षारोपण किया जाता है एवं बच्चों को पर्यावरण की जानकारी हेतु इको गार्डन में घुमाने ले जातेे हैं।

🥀e-) समाजोपयोगी कार्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को समाज तक पहुंचाया जाता है एवं विभिन्न स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।



🥀f-) अन्य

विद्यालय कंप्यूटर से सुसज्जित है। जोकि शिक्षकों के स्वयं के प्रयास द्वारा लगाए गए हैं तथा कक्षा- 3 के बाद प्रत्येक कक्षा को प्रति सप्ताह एक दिन कंप्यूटर में बैठने का मौका दिया जाता है। विद्यालय में शिक्षकों के सहयोग से प्रोजेक्टर का प्रयोग भी जाता है।


👉4-) विद्यालय प्रबंध समिति / स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग :

विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों के सहयोग से छात्रों के बैठने के लिए डेस्क वह बेंच उपलब्ध है।


👉5-) राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन

राजकीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाता है जिसकी फोटो संलग्न है।









👉6-) शिक्षकों का विवरण 

🥀1) प्रधानाध्यापक

जगदीश सिंह भंडारी

🥀2) सहायक अध्यापक

देवेंद्र सिंह कंनवाल


👉7-) विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन :

दो कंप्यूटर, प्रोजेक्टर

ऑडियो विजुअल सामग्री, प्रत्येक बच्चे के बैठने हेतु डेस्क एवं मेज

बच्चों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था। शिक्षकों द्वारा विद्यालय में खुद पेंटिंग की गई है, पेयजल हेतु UV वाटर प्यूरीफायर


👉8-) विद्यालय परिसर का विवरण (किचन गार्डन, झूले, क्रीड़ास्थल आदि) 


संकलनकर्ता/सहयोग 👉 श्री हर्षबर्धन जमलोकी एवं श्रीमती लक्ष्मी काला

26-08-2020


नोट : मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर - 9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏

Comments

Post a Comment

Total Pageviews