संस्कृत में सब्जियों के नाम
हिंदी में गोभी कहते हैं,
संस्कृत में है गोजिहा,
मिर्च कहें हम हिंदी में,
संस्कृत में है मरीचिका।
आलू को कहते हैं आलुकम,
और पालक को पालक्या,
भिंडी बन गयी है भिंडिका,
सेम की संस्कृत है सिम्बा।
लौकी हो गयी है कुंमाण्ड:,
प्याज को बोले हैं पलानडू:,
गाजर बन गयी है गुंजनकम,
टमाटर को कहते हैं रक्तफलम।
तोरई हो गयी है कोशातकी,
बैंगन को बोले हैं भंटाकी,
बन्दगोभी है केम्बूकम,
धनिया को कहें धान्याकम।
इतना भी जो याद किया बच्चों,
होगा देश महान अस्माकं।
संस्कृत में है गोजिहा,
मिर्च कहें हम हिंदी में,
संस्कृत में है मरीचिका।
आलू को कहते हैं आलुकम,
और पालक को पालक्या,
भिंडी बन गयी है भिंडिका,
सेम की संस्कृत है सिम्बा।
लौकी हो गयी है कुंमाण्ड:,
प्याज को बोले हैं पलानडू:,
गाजर बन गयी है गुंजनकम,
टमाटर को कहते हैं रक्तफलम।
तोरई हो गयी है कोशातकी,
बैंगन को बोले हैं भंटाकी,
बन्दगोभी है केम्बूकम,
धनिया को कहें धान्याकम।
इतना भी जो याद किया बच्चों,
होगा देश महान अस्माकं।
रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
Comments
Post a Comment