शिक्षक प्रशिक्षण

 प्रशिक्षण में एक जगह
 शिक्षक जब जुड़ जाते हैं
 अपने-अपने अनुभव को
 दूसरों तक पहुँचाते हैं
 पढ़ाने व समझाने के
  भिन्न-भिन्न नये तरीके दिख जाते हैं
 सबकी अपनी शिक्षण विधियाँ
 सबका कार्य निराला है
 टी एल एम निर्माण विधि भी
 सरल व रंगीली माला है
  कठिन को सरल बनाकर कैसे
  बच्चों को समझाना है
स्थाई ज्ञान बच्चों तक कैसे पहुँचें
 प्रशिक्षण में  यह जाना है
 सीखी गई हर गतिविधि को
 विद्यालय में पहुँचाना है
 श्रीमान शिक्षक प्रशिक्षण का
  यह ही तो बड़ा फायदा है
 सिखाने समझाने का
 सुगम तरीका आ जाता है
  इसीलिए प्रतिवर्ष शिक्षकों को
 विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है
 मिशन शिक्षण संवाद में भी
 शिक्षकों को तराशा जाता है।

रचयिता
दीपा कर्नाटक,
प्रभारी प्रधानाध्यापिका,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय छतौला,
विकास खण्ड-रामगढ़,
जनपद-नैनीताल,
उत्तराखण्ड।

Comments

Total Pageviews