आज के बच्चे की चाह

माँ मुझको मोबाइल दिला दो,
मैं भी पढ़ूँगा ऑनलाइन।
नेट भी रिचार्ज करा दो,
नहीं रहूँगा ऑफलाइन।।

स्कूल की मैडम पढ़ा रही हैं,
मोबाइल में व्हाट्सएप पर।
जोड़-घटाव सिखा रही हैं,
स्कूल के बने ग्रुप पर।

दीक्षा एप डाउनलोड कर,
शिक्षा की वीडियो देखूँगा।
रीड एलॉन्ग ऐप से मैं भी,
कहानी पढ़ना सीखूँगा।।

बोर हो गया खेल-खेल कर,
अब करता पढ़ने का मन।
फिर से खुल जाएँ विद्यालय,
ये कहता है मेरा मन।।

रचयिता
पूनम गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर,
विकास खण्ड-धनीपुर,
जनपद-अलीगढ़।

Comments

Total Pageviews

1165034